#अपराध

October 20, 2024

हिमाचल: यूपी के दो सेब कारोबारी भाईयों ने कमीशन एजेंट से की लाखों की धोखाधड़ी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में सेब सीजन अब लगभग खत्म हो गया है। हर साल सेब सीजन में बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ व्यापारी यहां के सेब बागवानों और कमीशन एजेंटों से उधार सेब लेकर जाते हैं और बाद में पैसे देने से मुकर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अब राजधानी शिमला के जुब्बल से सामने आया है। उत्तर प्रदेश के दो व्यापारी भाईयों ने शिमला जिला के कमीशन एजेंट से लाखों की धोखाधड़ी की है।

66 लाख का नहीं कर रहे भुगतान

कमीशन एजेंट का आरोप है कि कारोबारी ने उससे करोड़ों का सेब लिया था। कारोबारी ने कुछ पैसे तो उसे दे दिए, लेकिन बाकी बचे 66 लाख रुपए का भुगतान नहीं कर रहा है। कमीशन एजेंट ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और पुलिस से उसके पैसे दिलवाने की गुहार लगाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवाचौथ के दिन उजड़ा महिला का सुहाग, दो दिन से था लापता

कमीशन एजेंट के साथ धोखाधड़ी

कमीशन एजेंट संदीप कालटा निवासी गांव बराल तहसील रोहड़ू जिला शिमला ने पुलिस को बताया कि वह फल मंडी खड़ापत्थर और फल मंडी रोहड़ू में कमीशन एजेंट के रूप में कार्य करता है। संदीप कालटा ने बताया कि साल 2021, 2022 और 2023 से वह सेब कारोबारी नफीस मोहम्मद और उसके भाई सगीर की कंपनी को सेब बेच रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दुकान चलाते हैं सेब कारोबारी
सेब कारोबारी नफीस मोहम्मद और उसके भाई सगीर की उत्तर प्रदेश में गोंडा की फल मंडी में रैली सी-57 के नाम से दुकान है। संदीप कालटा के अनुसार उसने तीन सालांे में दोनों सेब कारोबारी भाईयों को एक करोड़ 78 लाख 52 हजार 590 रुपए का सेब बेचा। जिसमें से उन्होंने उसे 1,13,11,000 रुपए का भुगतान कर दिया। लेकिन 65,41,590 रुपए का अभी भी आरोपियों के पास बकाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां की आंखों के सामने खाई में गिरा तीन साल का मासूम, नहीं बची जान

पैसे देने में आनाकानी कर रहे दोनों सेब कारोबारी भाई

संदीप कालटा ने बताया कि दोनों सेब कारोबारी नफीस मोहमद व उनके भाई मोहम्मद सगीर अब उसके पैसे नहीं दे रहे हैं। संदीप के अनुसार उसने अपने पैसे उनसे निकलवाने के सभी प्रयास कर लिए, लेकिन फिर भी वह पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर अब संदीप कालटा पुलिस के पास पहुंचा है और न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं कमीशन एजेंट संदीप कालटा की शिकायत पर पुलिस थाना जुब्बल में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सेब कारोबारी सेब कारोबारी नफीस मोहमद व उनके भाई मोहम्मद सगीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख