शिमला। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है। जिले के एक गांव में नाबालिग जुड़वा बहनो के साथ अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जुड़वा बहनों के साथ अश्लील हरकत
बच्चियों के साथ ये घिन्नौनी हरकत गांव के ही एक युवक ने की है। बच्चियों की उम्र आठ साल है- घटना के बाद से बच्चियां काफी घबरा गई हैं। पीड़ित बच्चियों की मां ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले बातों में उलझाया, फिर कार्ड से कैश निकाल फुर्र हुए शातिर
शादी समारोह में जा रही थी दोनों
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को दोनों जुड़वा बहनें अपने अन्य तीन चचेरे भाई-बहनों के साथ घर से करीब आधा किलोमीटर दूर शादी समारोह में खाना खाने जा रही थीं। इसी दौरान इन बच्चों को रास्ते में आरोपी मिल गया।
खाना खाने के लिए बुलाया अंदर
आरोपी सभी बच्चों को खाना खाने की बात कहकर अपने घर ले गया। यहां उसने दोनों जुड़वा बच्चियों को अपने कमरे में बुला लिया और बाकी बच्चों को घर के बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कमरे में ले जाकर इन बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में शुरू हुआ नया विषय- अब बागवानी सीखेंगे स्कूली बच्चे
युवक ने कमरे में की अश्लील हरकत
ये सब देखकर दोनों बच्चियां सहम गई और जोर-जोर से रोने लगी। वहीं, दोनों बहनों की रोने की आवाज सुनकर घर के बाहर खड़े बच्चे घबरा गए। इसी के चलते बच्चे भी रोने लगे और जोर-जोर से कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे।
बच्चियों को दी धमकी
इसके बाद आरोपी ने दोनों जुड़वा बहनों को तुरंत अपने कमरे से बाहर निकाल दिया। साथ ही बच्चियों को ये बात किसी को भी ना बताने की धमकी देकर वहां से भेज दिया। आरोपी ने बच्चियों से कहा कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को भी कुछ बताया तो वो उन्हें घर से उठा कर ले जाएगा
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास को मिलेगी नौकरी, कल यहां होगा इंटरव्यू, जानें पूरी डिटेल
सबूत मांगने लगा आरोपी
वहीं, बच्चियां रोते हुए घर पहुंची और उन्होंन पूरी बात अपनी मां को बताई। महिला ने तुरंत पूरी बात घर के पुरुषों को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद सभी लोग आरोपी युवक के घर पहुंचे। मगर आरोपी युवक ने पीड़ित बच्चों के परिजनों से घटना को लेकर सबूत मांगने शुरू कर दिए और बहसबाजी शुरू कर दी।
गहनता से हो रही हर पहलू की जांच
इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दी। मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता की जांच की जा रही है।