#अपराध

October 17, 2024

हिमाचल: लाखों का सेब लेकर गायब हो गया था ट्रक चालक, जानें कहां से धरा

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला से 476 सेब की पेटियां ट्रक में भरकर बीच रास्ते से गायब हुए चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह ट्रक चालक सोलन जिला के परवाणू से सेब की 476 पेटियां भरकर राउरकेला के लिए निकला था, लेकिन बीच रास्ते से ही ट्रक का मालिक और चालक ट्रक सहित गायब हो गए थे। जिसे पुलिस ने अब उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है।

476 सेब पेटियां लेकर निकला था ट्रक

दरअसल चंडीगढ़ के जयहिंद रोड लाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक जिरकपुर निवासी जसपाल सिंह ने 9 अक्तूबर को परवाणू पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कंपनी में रिंकू कुमार नाम के शख्स का ट्रक लगा हुआ है। ट्रक को पहली अक्तूबर को परवाणू से सेब की 476 पेटियां लेकर राउरकेला के लिए भेजा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने कर दिया पति के साथ ‘खेला’ – पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

9 अक्तूबर को दर्ज हुआ था मामला

इस ट्रक को 55 वर्षीय राजू चला रहा था। इस ट्रक को पांच अक्तूबर से पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन उपरोक्ट ट्रक 9 अक्तूबर तक भी नहीं पहुंचा। जब ट्रक के मालिक और चालक को मोबाइल पर फोन किया गया, तो दोनों के फोन बंद आए। जिस पर चोरी की आशंका के चलते 9 अक्तूबर को पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज करवाया गया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल के 4 छात्रों को मिला सालाना 50 लाख का पैकेज- गूगल से आया नौकरी का ऑफर

मेरठ का रहने वाला था आरोपी चालक

मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कंपनी के मालिक की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाना में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक राजीव कुमार उर्फ राजु चौधरी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गाधवपुरम सेक्टर.01 दिल्ली रोडए मेरठ का रहने वाला है। यह भी पढ़ें : बेटी के साथ नीचता करता था सौतेला पिता, ना मानने पर देता था गालियां

चार दिन के रिमांड पर भेजा आरोपी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से ट्रक के गायब करने बारे जानकारी हासिल की जाएगी। पुलिस आरोपी राजू से पूछताछ कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख