बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। इसी तरह का एक मामला अब हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पट्टा नामक स्थान पर एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव पट्टा में पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला है। व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर उसकी पुल से नीचे गिरने से मौत हुई है, यह जांच का विषय है। सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुल के नीचे शव को पड़े हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
ट्रक चालक था मृतक
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जांच करने पर मृतक व्यक्ति की पहचान बिलासपुर जिला के ही जोल गांव के पवन कुमार उर्फ रवि पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है-जोकि 42 साल का था। पवन पेशे से ट्रक चालक था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल वासी ध्यान दें: OTP बताओगे तभी मिलेगा राशन, जानें नई व्यवस्था की डिटेल
पिता ने हत्या की जताई आशंका
मृतक के पिता ने बताया कि बीती शाम को उनकी पवन के साथ बातचीत हुई थी। उस समय पवन के कहा कि वो खाना खाने के लिए पट्टा के पास रुका हुआ है। वहीं, सुबह पंचायत प्रधान ने उन्हें पवन का शव पुल के नीचे पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि पवन अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इस की सूचना पुलिस को दी। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उनका कहना है कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति पुल के नीचे कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : पूरे हिमाचल में आज भी बारिश: फिर पूरे 5 दिन तक सताएगी गर्मी, जानें पूरी डिटेल
हिमाचल की ये दो बड़ी खबरें भी पढ़ें
पानी का टैंकर चला रहे चालक ने कुचल दी मासूम बच्ची
हिमाचल के ऊना जिला में एक टैंकर चालक ने एक मासूम बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया। बच्ची का सिर टैंकर के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। बच्ची की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हिमाचल में एक दुकानदार ने 11 स्कूली बच्चियों का किया यौन शोषण
हिमाचल की राजधानी शिमला से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने एक दो नहीं बल्कि 11 स्कूली बच्चियों का यौन शोषण किया है। यह शख्स स्कूल के साथ ही दुकान करता था और उसकी दुकान में आने वाली बच्चियों को बहला फुसला कर वह उनका यौन शोषण करता था। यौन शोषण का शिकार हुई सभी बच्चियां 7वीं से 11वीं कक्षा की छात्राएं हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें