सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाओं, बच्चियों के शारीरिक शोषण के मामले सामने आते रहते हैं। मगर अब शारीरिक शोषण का ताज़ा मामला ट्रांसजेंडर से संबंधित सामने आया है। जहां सोलन जिला के एक युवक पर पंजाब के एक ट्रांसजेंडर द्वारा शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
ट्रांसजैंडर ने शुरू में ही बता दी थी अपनी स्थिति
मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसजेंडर ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हिमाचल के रहने वाले एक युवक से हुई थी।
यह भी पढ़ें: श्रीखंड यात्रा पर फिसला सेवादार का पैर: गर्भवती पत्नी-बेटी और कुंवारी बहन को छोड़ गए
युवक को उन्हीं दिनों बता दिया था कि वह एक ट्रांसजैंडर है, लेकिन युवक उससे बातचीत करता रहा। कुछ समय बाद आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना शुरू कर दिए। मगर जब उससे कोर्ट मैरिज करने की बात कही तो वह बात को टालता रहा।
लड़की बनने के लिए करवाई सर्जरी
पीड़ित ट्रांसजेंडर ने पहले पंजाब वूमैन सैल में शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद आपसी बातचीत में सहमति के बाद उसने लड़की बनने के लिए सर्जरी भी करवा ली थी। मगर सर्जरी के बाद भी युवक ने उससे कोई बात नहीं की और आरोपी हमेशा परिवार के राजी न होने का हवाला देकर दूरी बनाता रहा।
आरोपी की कहीं दूसरी जगह होने लगी सगाई
यह भी पढ़ें: बस अड्डे पर अचेत पड़ा मिला 21 वर्षीय प्रिंस, अस्पताल ले गए मगर..
वहीं, जब पीड़िता को इस बात की जानकारी लगी कि युवक कहीं और सगाई कर रहा है तो उसने युवक व उसके परिजनों से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किए। मगर किसी ने भी उसका फोन नहीं उठाया। अंत में थक हारकर उसने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए DSP खजाना राम ने कहा है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।