#अपराध

August 8, 2024

हिमाचल में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली, कई बच्चे भी थे सवार; मची चीख पुकार

शेयर करें:

ऊना। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में हर साल लाखों श्रद्धालु यहां के शक्तिपीठों में शीश नवाने आते हैं। प्रदेश के शक्तिपीठों में बाहरी राज्यों में पंजाब के सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन यह श्रद्धालु कभी मालवाहक वाहनों तो कभी ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर हिमाचल में पहुंच रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बीच सड़क पलट गई। जिससे कई श्रद्धालु गंभीर रूप् से घायल हो गए। घायल हुए श्रद्धालुओं में बच्चों की संख्या अधिक है।

पीरनिगाह के पास पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली

यह हादसा आज गुरुवार सुबह ऊना जिला में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के पास ही हुआ है। इस हादसे में 25 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में तीन लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। हादसे के समय घटनास्थल पर श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। और स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…

स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाए घायल

बताया जा रहा है कि इन श्रद्धालुओं में कई बच्चे भी शामिल थे। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए रिजनल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार शिखा राणा भी क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची। यह भी पढ़ें: 23 साल की रचना- एक साल पहले बनी थी दुल्हन, आज अर्थी सजाने को ना घर बचा ना गांव

नैना देवी और पीरनिगाह माथा टेकने के बाद लौट रहे थे वापस

यह सभी श्रद्धालु पंजाब के मानसा जिले के निवासी हैं और मंगलवार को नैना देवी पहुंचे थे। यहां माथा टेकने के बाद बुधवार को सभी पीरनिगाह पहुंच गए। आज सुबह पीरनिगाह में माथा टेकने के बाद यह श्रद्धालु वापस मानसा के लिए निकल रहे थे। इसी बीच एक ढलान पर ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय रिधम के सामने कार चालक ने मां और बहन को कुचला, लौट रहे थे घर

मालवाहक वाहनों में घूम रहे श्रद्धालु, सो रही हिमाचल पुलिस

बता दें कि हिमाचल पुलिस हर साल श्रद्धालुओं से अपील करती है कि वह मालवाहक वाहनों में हिमाचल ना आएं, बावजूद इसके बाहरी राज्यों के लोग मालवाहक वाहनों में यहां पहुंच रहे हैं। यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय रिधम के सामने कार चालक ने मां और बहन को कुचला, लौट रहे थे घर अब सवाल यह उठता है कि जब पंजाब से आए ये श्रद्धालु हिमाचल के दो मंदिरों में ट्रैक्टर ट्राली से घूमते रहे तो इन्हें पुलिस ने क्यों नहीं रोका। क्या पुलिस इसी बात का इंतजार कर रही थी कि कोई हादसा होगा उसके बाद कार्रवाई करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख