#अपराध

August 13, 2024

हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों ने मचाया बवाल, फायरिंग के लिए निकाली रिवाल्वर!

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के मंडी शहर में एक बार फिर पंजाब के पर्यटकों की दादागिरी देखने को मिली है। बाहरी राज्यों खासकर पंजाब के पर्यटक हिमाचल में हथियारों के साथ घूमने आते हैं और यहां पर छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा करते हैं। यह पर्यटक यहां पर तलवारें बंदूके भी लेकर पहुंचते हैं। ऐसा ही कुछ मंडी में गुंडागर्दी करने वाले पर्यटकों ने किया है।

रिवाल्वर निकाल कर डराने लगे पंजाब के पर्यटक

यहां पंजाब के पर्यटकों ने ओवरटेक को लेकर गुंडागर्दी की, और रिवाल्वर निकाल कर डराने का प्रयास किया। हालांकि बाद में एकत्रित हुए स्थानीय लोगांे ने इन पंजाब के पर्यटकों की जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास मंडी शहर के साथ लगते सौली खड्ड के पास का है। यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार पति-पत्नी, 3 टुकड़ों में बंट गया महिला का शरीर

पर्यटकों और स्थानीय लोगों में चले लात घुसे

दरअसल पंजाब नंबर की एक गाड़ी पीबी 01 डी 5579 में कुछ पर्यटक सौली खड्ड के पास ओवरटेक को लेकर स्थानीय लोगों से उलझ पड़े। इस दौरान खूब लात घूसे भी चले। पंजाब के इन पर्यटकों में से एक शख्स ने गोली चलाने के लिए रिवाल्वर तक निकाल ली और लोगों को डराने का प्रयास किया। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। यह सभी पर्यटक मंडी से कुल्लू की ओर जा रहे थे। इस दौरान काफी देर तक हाईवे भी बाधित रहा। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…

स्थानीय लोगों ने की पर्यटकों की धुनाई

पर्यटकों की इस दादागिरी से स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने पंजाब से आए इन पर्यटकों की धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान वहीं पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे तैसे कर यह पर्यटक गाड़ी में सवार होकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। वहीं मौके पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने इस घटना की सूचना सदर पुलिस थाना को दी। यह भी पढ़ें: आपदा के बीच राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, सुक्खू सरकार ने बदल दिए 88 अधिकारी

क्या कहती हैं एसपी मंडी

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस के पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी की इन्फॉर्मेशन पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो गाड़ी वीडियो में दिखाई दे रही है उसकी तलाश की जा रही है। गाड़ी सहित लोगों को पकड़ने के बाद ही सारे घटनाक्रम के बारे में कुछ कहा जाएगा। प्रारंभिक तौर पर रिवाल्वर की कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख