#अपराध

October 24, 2024

हिमाचल में टिप्पर चालक की ह*त्या ! सड़क पर खड़ा था वाहन; नाले में मिली देह

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक टिप्पर चालक का शव सड़क से नीचे नाले से बरामद हुआ है। बड़ी बात यह है कि चालक का टिप्पर सड़क पर खड़ा था, जिसकी लाइटें भी जल रही थीं। टिप्पर चालक की हत्या की भी आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

कहां का है मामला

यह मामला चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। बीते रोज बुधवार को चंबा-तीसा मार्ग कल्हेल के पास ही नाले में एक टिप्पर चालक का शव बरामद हुआ है। जबकि टिप्पर सड़क किनारे खड़ा था। पुलिस को इस मामले में हत्या का अंदेशा प्रतीत हो रहा है। जिसके चलते पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में मंत्री ने दी सफाई- पदों से हटाए नहीं एडजस्ट किए जा रहे हैं कर्मी

नाले में पड़ा मिला टिप्पर चालक का शव

मृतक व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय लेखराज पुत्र निहाल चंद निवासी चिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लेखराज मंगलवार शाम को टिप्पर लेकर कंदला के लिए निकला था। बुधवार को उसका टिप्पर कल्हेल में खड़ा पाया गया। स्थानीय लोगांे ने टिप्पर की लाइटें जली हुई देखी तो उन्हांेने टिप्पर के अंदर झांक कर देखा, लेकिन अंदर कोई नहीं था। यह भी पढ़ें: हिमाचल : MNREGA में काम कर रही महिलाएं बना सकेंगी अपना घर, सरकार देगी पैसा

स्थानीय लोगों ने देखा शव

स्थानीय लोगांे ने जब सड़क के आसपास देखा तो उन्हें गहरे नाले में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। जिस पर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर नाले से शव को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। काफी मशकत के बाद लेखराज के शव को नाले से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक और कैंटर में हुई जोरदार टक्कर, एक घर का बुझ गया चिराग

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख