#अपराध

November 21, 2024

हिमाचल: टिप्पर चालक ने कुचल दिया डेढ़ साल का बच्चा, टायर के नीचे आया

शेयर करें:

बीबीएन (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही आम जनता के साथ साथ खुद चालकों पर भारी पड़ रही है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है, जब हिमाचल में कोई सड़क हादसा ना हुआ हो। ऐसा ही एक दिल को दहला देने वाला हादसा अब हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हुआ है। यहां एक डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है।

कहां हुआ यह दिल दहला देने वाला हादसा

मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के पुलिस थाना नालागढ़ के तहत आते डाडी भोला गांव में एक टिप्पर ने डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्चा अपने परिवार के साथ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बच्चा टिप्पर के टायर के नीचे आ गया। यह भी पढ़ें : मां-बाप को उम्र भर का सदमा दे गया 2 साल का मासूम, खेल-खेल में गई जान

कैसे हुआ यह हादसा

मृतक बच्चे की पहचान कार्तिक पुत्र राजू निवासी गांव बदायूं बजुर्ग थाना सिरौली तहसील आंवला उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने माता पिता के साथ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक से वह टिप्पर के पिछले टायर के नीचे आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया। घायल बच्चे को तुरंत ही नालागढ़ के अस्पताल ले जाया गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से उसके माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह हादसा टिप्पर चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : अनजान को लिफ्ट देना पड़ा मंहगा, ईंट से वार कर सड़क किनारे फेंका चालक

क्या कहते हैं एसपी अशोक वर्मा

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी चालक को कड़ी सजा दिलवाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर चिंता जता रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख