पालमपुर। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। नशा कारोबारियों को अब पुलिस का भी डर नहीं रहा है। नशा माफिया अब नशे के इस काले कारोबार को अपने घरों से ही अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक घर में दबिश देकर ना सिर्फ नशा पकड़ा है, बल्कि उसके साथ और भी बहुत कुछ पकड़ा है।
घर से चलाई जा रही थी नशे की दुकान
कांगड़ा जिला के पालमपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने एक घर में दबिश देकर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चिट्टा, चरस के साथ ड्रग मनी पकड़ी है। इस सब के साथ ही नशे को तोलने वाली मशीन भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपी इसी मशीन से नशा तोल कर आगे बेचते थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में निकली बंपर भर्ती : भरे जाएंगे 100 पद, 25 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन
पुलिस ने तीन युवक किए अरेस्ट
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स अपने घर से नशे का कारोबार करता है। जिस पर पालमपुर पुलिस थाना की टीम ने थाना प्रभारी भूपिंदर ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और आरोपी के घर में दबिश दी। पुलिस ने पालमपुर में बीएसएनएल कार्यालय के सामने स्थित शुभकरण के घर में दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस ने शुभकरण के अलावा आईमा से गौरव और पंचरुखी के साहिल को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: HPU के हॉस्टल की 5वीं मंजिल से गिरा छात्र, लॉ की कर रहा था पढ़ाई
चरस चिट्टा लाखों की नगदी और तराजू बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों के साथ ही 3.08 ग्राम चिट्टा, 140 ग्राम चरस, 2,40,000 रुपए नकदी और एक छोटा तराजू बरामद किया है। आरोपी घर से ही नशे को बेचने का काम करते थे। पुलिस ने नशे को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : चढ़ाई पर चालक से नहीं लगा गियर, खड्ड में गिरा ईंटों से भरा ट्रक
पुलिस आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी
पुलिस की इस कार्रवाई में बरामद हुई इतनी बड़ी नगदी से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेसहारा पशु ने छीना परिवार से जवान बेटा, बाइक पर जा रहा था अनिल
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इन युवकों का संबंध किन.किन अन्य नशा तस्करों से हो सकता है और यह नशा किस स्रोत से इन तक पहुंचता है। थाना प्रभारी भूपिंदर ठाकुर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।