#अपराध

December 14, 2024

हिमाचल: कमरे में मिली एक साथ तीन युवकों की देह, 20 से 28 के बीच थी उम्र

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कमरे में एक साथ तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं। कमरे में एक साथ तीन युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवकों की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।

सोलन के कुमारहट्टी से सामने आया मामला

दरअसल यह घटना सोलन जिला के कुमारहट्टी से सामने आई है। यहां एक साथ तीन युवकों के शव कमरे से बरामद हुए हैं। तीनांे युवकों की उम्र 20 से 28 साल के बीच थी और तीनों ही युवक प्रवासी थी। घटना ग्राम पंचायत अनहेच के गांव रिहूं में हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। यह भी पढें : चेक से छेड़खानी कर निकाल लिए लाखों रुपए, जानें पूरा मामला

किराये के कमरे में रहते थे तीनों युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीनांे युवक प्रवासी थे और रिहूं में किराये के कमरे में रहते थे। रात को तीनों खाना खाकर सो गए थे, लेकिन सुबह वह नहीं उठे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कमरे में रखी कोयले की अंगीठी से निकली गैस के चलते तीनों युवकों की मौत हुई होगी। हालांकि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें : “मेरे पिता अमर रहे” कह-बेटे ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान से विदा किया ITBP जवान

20 से 28 साल के बीच थी उम्र

मृतक युवकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज के रूप में हुई है। जिनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के समय तीनों युवक अपने कमरे में सोये हुए थे। लेकिन सुबह वह नहीं उठे। जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहंी खुला तो मकान मालिक राजकुमार ने उन्हें आवाज लगाई। जिस पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया। यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह

कमरे में मिली जलती हुई अंगीठी

पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोगों ने खिड़की की जाली तोड़ कर जब दरवाजा खोला तो अंदर तीनों युवक मृत अवस्था में पाए गए। वहीं कमरे में जलती हुई अंगीठी भी पाई गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढें : शीतकालीन सत्र के लिए 8 सेक्टरों बंटा धर्मशाला, 1200 पुलिसकर्मी देखेंगे सुरक्षा व्यवस्था

क्या कह रहे डीएसपी परवाणू

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणू ने बताया कि कमरे में तीन युवकों की मौत की सूचना है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस आगामी जांच कर रही है। लिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह मान रही है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण तीनों युवकों की मौत हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख