#अपराध

December 12, 2024

हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर: 26 वर्षीय युवक सहित तीन ने गंवाई जा*न

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही हिमाचल के सोलन जिला में भी तीन दर्दनाक सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह तीनों ही हादसे सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में हुए हैं।

सोलन के बद्दी में हुआ हादसा

पहला हादसा सोलन जिला के बद्दी थाना के तहत सामने आया है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांगड़ा जिला के 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक पिकअप चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। यह टक्कर थाना बद्दी के तहत साई रोड पर कडुआना के पास मारी थी। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: गेस्ट टीचर भर्ती को मंजूरी, खनन रक्षकों, शिक्षा विभाग में होगी भर्ती

26 साल के युवक की मौत

हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने बुरी तरह से घायल हुए स्कूटी सवार युवक को बद्दी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकांे ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंड से गई टेलर की जान, सब्जी मंडी के बाहर मिली देह मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय सेवल सूद पुत्र राजेश सूद निवासी कांगड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू की। उक्त तीनों मामलों की पुष्टि एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने की है।

टैंकर ने कुचल दिया राहगीर

इसी तरह से दूसरा हादसा बद्दी नालागढ़ मार्ग पर खेड़ा के पास हुआ है। यहां एक टैंकर ने राहगीर को बुरी तरह से कुचल दिया। बताया जा रहा है कि टैंकर टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिरे राहगीर पर ही चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी थी बस, कई परिवारों को मिले कभी ना घूमने वाले गम हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे नालागढ़ अस्पताल पहुंचा दिया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह हादसा खेड़ा के पास ही एचपी ऑयल डिपो के सामने हुआ। मानपुरा थाना ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

स्कूटी सवार को मिली दर्दनाक मौत

वहीं एक अन्य हादसा पुलिस थाना मानपुरा के तहत ही लिबड़ा ऑटोमाबाइल खेड़ा के पास हआ है। यहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी पर दो लोग सवार थे, जो टैंकर की टक्कर लगने से सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल: टॉयलेट के लिए कार से उतरा युवक पहाड़ी से गिरा, मनाली जा रहा था घूमने हादसे के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने दोनों घायलों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने स्कूटी चालक धर्मपाल पुत्र श्यामलाल जिला संभल उत्तर प्रदेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख