#अपराध

August 19, 2024

पुलिस चौकी में घुसे तीन नशेड़ी, कांस्टेबल को पी.टा; तोड़ फोड़ कर हुए फरार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में नशे का कारोबार बढ़ने से नशेड़ियों का आतंक भी बढ़ने लगा है। ऐसा लगता है कि यह नशेड़ी पुलिस और कानून व्यवस्था कुछ भी नहीं मानते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां कुछ नशेड़ी युवकों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की है। यही नहीं इन लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की और मौके से फरार हो गए।

हिमाचल में बेखौफ हुए नशेड़ी

पुलिस चौकी में घुस कर इस तरह की वारदात को अंजाम देने से एक बात तो साफ है कि इन नशेड़ियों को अब किसी का डर नहीं रहा है। प्रदेश की राजधानी और दूसरा पर्यटकों की पहली पसंद शिमला में इस तरह की घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिय निशान लगा रही है। क्योंकि जब पुलिस चौकी के अंदर पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता को किसका सहारा रहेगा। राजधानी में हुई यह घटना कानून व्यवस्था की भी पोल खोल रही है।
यह भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर निकले थे 7 दोस्त, पहाड़ी से आए मलबे में दबा एक युवक

किस चौकी में घुस कर की मारपीट

दरअसल यम मामला शिमला के समरहिल इलाके का है। यहां आज सुबह तीन नशेड़ी युवक समरहिल पुलिस चौकी में घुस गए और अंदर मौजूद पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट की। इन तीनों युवकों ने चौकी के अंदर मेज प्रिंटर को भी तोड़ डाला। पुलिस वाले को पीटने के बाद यह तीनों नशेड़ी मौके से फरार भी हो गए। हालांकि पुलिस ने इन तीनों की पहचान कर ली है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर दो बहनों ने अंतिम यात्रा पर भेजा इकलौता भाई, नहीं बांध पाई राखी

कहां दर्ज हुआ मामला

बता दें कि समरहिल में ही हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का कैंपस है। इसी चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की शिकायत पर बालूगंज पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। आरक्षी सुशांत गौतम ने बताया कि शराब के नशे में तीन युवक राहुल, अमल कुमार और विजय राज ने समरहिल पुलिस चौकी में घुसकर आरक्षी साहिल के साथ मारपीट की और मेज और प्रिंटर तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले मक्की के खेत में मिली बच्ची: पोस्टमार्टम आज

कितने लोग हुए गिरफ्तार

साहिल की शिकायत पर पुलिस थाना बालूगंज में मामला दर्ज धारा 132, 121(1), 352 (3)5 भारतीय न्याय संहिता और धारा 3 पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है। लेकिन पुलिस के साथ हुई इस घटना के बाद पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह भी पढ़ें: बहन से राखी बंधवाने घर आ रहे थे दो भाई, नाले में गिर गई कार, एक स्वर्ग सिधारा

क्या नशेड़ियों को नहीं है पुलिस का डर

इस घटना के बाद अब यह सवाल उठता है कि क्या इन नशेड़ियों को पुलिस का भी डर नहीं है। पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करना इन नशेड़ियों के बुलंद हौंसला की दास्तां ब्यां कर रहा है। इस घटना के बाद शहर के लोग भी हैरान हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतिंत होने लगे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर हमारा तो भगवान ही मालिक है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख