#अपराध

September 27, 2024

हिमाचल : अस्पताल जा रही महिला से 3 युवकों ने की गंदी हरकत, शोर मचाने पर पीटा

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों का ग्राम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सूबे में कई बच्चियां, युवतियां और महिलाएं छेड़छाड़, दुष्कर्म व मारपीट जैसी वारदातों को झेल रही हैं। अब इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से सामने आया है।

बाइक सवार युवकों ने महिला से की बदतमीजी

यहां एक महिला का पहले बाइक सवार तीन युवकों ने पीछा किया। फिर एक युवक ने बाइक से उतर कर महिला का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं महिला ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की। यह भी पढ़ें: HRTC बस और बाइक में जोरदार टक्कर, बुझ गया एक घर का चिराग

महिला से की मारपीट और अभद्रता

इस दौरान महिला की आंख में गहरी चोट आई है और शरीर के अन्य भागों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर के घुमारवीं पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

अस्पताल जा रही थी महिला

पीड़िता ने बताया कि वह घुमारवीं के डंगार क्षेत्र की रहने वाली है। वह पिछले 6 साल से घुमारवीं में किराए के कमरे में रह रही है। बीती 25 सितंबर की देर रात करीब 2 बजे उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद वह अपने क्वार्टर से अस्पताल जाने के लिए निकली। इसी दौरान गांधी चौक पर पहुंचते ही रास्ते में बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। यह भी पढ़ें: रिटायर HAS को किया हाउस अरेस्ट, CBI ऑफिसर बनकर शातिर ने लूटे 73 लाख ऐसे में डरकर वह सीधा गर्ल स्कूल की तरफ चली गई- जहां उसकी बहन का घर भी था। मगर बाइक सवार युवक वहां भी उसका पीछा करते पहुंच गए और उन्होंने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी।

लात-घुसे मार किया बुरी तरह जख्मी

वहीं, जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। युवकों ने उसे कपड़ों से घसीटते हुए जमीन पर गिरा दिया और लात-घुसे मार-मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दौरान उसकी एक आंख बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसके शरीर पर और भी बहुत चोटें आई हैं। गनीमत रही कि तभी गश्त कर रहे पुलिसकर्मी अचानक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महिला को युवकों के चुंगल से छुड़ा लिया। मगर तीन आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस स्टेंड की तरफ जा रहा था युवक, सड़क पार करते टेंपो ने कुचला जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी हालांकि, मामले में दूसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़िता ने अब DSP से मामले में जल्द कार्रवाई करने और दोषियों को पकड़ने की गुहार लगाई है। उधर, DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने पीड़िता को आश्वसन दिया है कि जल्द ही आरोपी युवक सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस टीम लगातार युवकों की तलाश कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख