कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में पहली नवंबर की रात को एक दुकान से बंदूकें चोरी होने का मामला सामने आया था। बंदूकों के चोरी होने के बाद से हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही थी कि आरोपियों ने कहीं किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से तो इन बंदुकों की चोरी नहीं किया है। खैर जो भी पुलिस ने इस मामले को कुछ ही दिनों में सुलझा लिया और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यानी लोगों की शक की सूई सही दिशा में घूम रही थी।
पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने इन बंदूकों को बड़ी वारदातों को अंजाम देने के इरादे से चोरी किया था। उनका मकसद था कि इन बंदूकों की मदद से वह चोरी की बड़ी वारदातें करेंगे। लेकिन उससे पहले ही उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों ने यह खुलासे पुलिस रिमांड में किए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नर्सिंग छात्रा की सहेलियां खोलेंगी राज, सब अलग-अलग दे रहीं बयान
पहली नवंबर की रात दुकान से चुराई थी छह बंदूकें
दरअसल पहली नवंबर की रात को कुल्लू जिला के ढालपुर में चोरों ने बंदूंकों की एक दुकान के ताले तोड़ कर अंदर से छह बंदुकें चोरी कर ली थी। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गए थे। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने के लिए यह मामला इसलिए भी ज्यादा गंभीर था, क्योंकि आरोपी इन बंदुकांे की मदद से किसी भी बड़ी वारदात का अंजाम दे सकते थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तीन दोस्तों ने चला रखा था नशे का बिजनेस, घर-घर पहुंचाते थे काला सोना
एक युवती सहित तीन लोग हुए थे अरेस्ट
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने चोरी की इस वारदात को एक सप्ताह में ही सुलझा लिया और इस मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एक नाले से सभी चोरी हुई छह बंदुकों को भी कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया और उनसे गहनता से पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने बड़े खुलासे किए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : हफ्ता पहले ही घर से ड्यूटी पर लौटा था बलिदानी राकेश, मां-पत्नी बेसुध
छानबीन में जुटी है पुलिस
एसपी कुल्लू ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए उन्होंने बंदूकों पर हाथ साफ किया था। वो क्षेत्र में चोरी की दूसरी वारदातों को इन बंदूकों के जरिए अंजाम देना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस चोर गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पाई-पाई जोड़कर बनाया था जो मकान, उसी ने छीन लिए बुजुर्ग के प्राण
मास्टमाइंड ने पत्नी और दोस्त के साथ चोरी की थी बंदूकें
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्याकुमारी उम्र 25 वर्ष, डैनी पुत्र लीला चंद उम्र 25 साल और विनोद उर्फ कामी उम्र 31 साल के रूप में हुई है। तीनों ही आरोपी कुल्लू के रहने वाले हैं। इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने आठ नवंबर को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नोटों से भरा बैग देख नहीं डोला ईमान, लौटा कर पेश की अनूठी मिसाल
आरोपियों ने चोरी की बंदूकों को लगघाटी के एक नाले में छिपाया था, जहां से आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सभी चोरी की बंदूकों को बरामद कर लिया था। चोरी की इस वारदात का मास्टरमाइंड विनोद कुमार था। विनोद कुमार ने अपनी पत्नी और एक दोस्त के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।