#अपराध

November 26, 2024

हिमाचल : घर से काम पर जाने के लिए निकला था युवक, भाई को बेसुध पड़ा मिला

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक की उम्र 28 साल बताई जा रही है। युवक घर से काम पर जाने के लिए निकला था। मगर जिले के ठोडो ग्राउंड के पास युवक बेसुध पाया गया। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ समय से युवक को नींद ना आने और खून की उल्टियां होने की शिकायत थी। हालांकि, अभी मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़ें : कंगना बोली : महाराष्ट्र में “दैत्यों की हुई हार”, आज मेरा घर… कल तेरा.. चर्चा में आया बयान क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के डॉक्टरों का कहना है कि युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस को अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शरीर पर नहीं कोई चोट के निशान

शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के शरीर पर किसी चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस टीम ने परिजनों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। मृतक की पहचान 28 वर्षीय जसपाल सिंह के रूप में हुई- जो कि सोलन जिले के राजगढ़ रोड की ऑफिसर कॉलोनी का रहने वाला था। यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह की EVM पर हाईकमान, CM सुक्खू से अलग राय​,​ बोली-हमारे चाहने से नहीं होगा

नींद नहीं आने की थी समस्या

परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जसपाल पिछले कुछ समय से बीमार था। उसे नींद ना आने और खून की उल्टियां होने की शिकायत भी थी। कल सुबह जसपाल घर से ये कहकर निकला था कि वो प्लंबर का काम करने जा रहा है। मगर कुछ देर बाद वो ठोडो ग्राउंड के पास उसके भाई को बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।

कैसे हुई मौत?

इसके बाद जसपाल का भाई उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले आया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए सोलन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख