#अपराध

December 15, 2024

हिमाचल : जीप चुराकर भाग रहा था चोर, नाले में गिराकर हो गया फरार

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोर अब घरों के साथ साथ सड़क पर खड़े वाहनों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां एक चोर ने पहले सड़क किनारे खड़ी जीप को चुराया और फिर उसे नाले में गिरा दिया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

बिलासपुर जिला से सामने आया मामला

दरअसल मामला बिलासपुर जिला के उपमंडल झंडूता के तहत आती ग्राम पंचायत धनी से सामने आया है। यहां एक अज्ञात चोर ने धनी में स्थित शराब ठेके के बाहर खड़ी की जीप को चुराया। माना जा रहा है कि जब चोर भाग रहा था तो उसने जीप पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित जीप नाले में जा गिरी। जिसके बाद वह मौके से भाग गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल

रात को की थी पार्क, सुबह नहीं मिली

जीप के मालिक जीत राज पुत्र बली राम निवासी गांव धनी ने इस घटना के बाद पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई है। जीत राम ने बताया कि वह पिछले 10 12 साल से उसी स्थान पर अपनी जीप को खड़ा करता था। 13 दिसंबर को भी उसने गाड़ी पार्क की और घर चला गया। बीते रोज 14 दिसंबर को जब वह सुबह जीप के पास पहुंचा तो जीप वहां नहीं मिली। यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के गृह जिला का हाल, सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे टेंट में रह रहा परिवार

नाले में गिरी मिली जीप

जीत राम ने बताया कि उसने काफी देर तक अपनी जीप की खोजबीन की। जिसके बाद उसे किसी ने बताया कि उसकी जीप भडोली कला पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर नाले में गिरी हुई है। जिसके बाद जीत राम घटनास्थल पर पहुंचा तो जीप नाले में गिरी पड़ी थी। जिस पर उसने पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर इंतजार कर रहे थे बच्चे, रास्ते में थम गई पिता की सांसें

चोर ने पेट्रोल पंप पर भरवाया था तेल

जीत राम ने बताया कि अज्ञात चोर ने पहले उसकी जीप को चुराया और फिर भड़ोली पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अज्ञात चोर ने तेल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप पर पैसे भी नहीं दिए और मौके से भाग निकला। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेना में बड़ा अफसर बना हवलदार, ड्यूटी के साथ-साथ करता था पढ़ाई जिसके बाद उसने आगे जाकर गाड़ी को नाले में गिरा दिया। जीत राम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करवाया और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना तलाई के एसएचओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है।

पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई ये मांग

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद धनी पंचायत के उपप्रधान मुकेश कुमार ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपियों को पकड़ कर उन्हें सख्त सजा दिलवाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोबारा ना हो। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। कुछ दिन पहले ही क्षेत्र से गाड़ियों और जेसीबी की बैटरियां भी चोरी हुई थीं। जिनकी रिपोर्ट भी थाना में दर्ज करवाई गई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में मिली युवक की देह मामले में बड़ा खुलासा, दो हुए अरेस्ट

शिमला में भी गाड़ियों को बनाया निशाना

बता दें कि ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला से भी सामने आया था। यहां चोरों ने शिमला के स्नो व्यू क्षेत्र में तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ कर कीमती किमती सामान और स्टेपनी चोरी कर लिया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख