#अपराध

October 2, 2024

हिमाचल : मनमौजी शिक्षक हुआ सस्पेंड, पढ़ाने में था लटरमस्त, बर्ताव भी नहीं था ठीक

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में सेवारात TGT को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षक पर ये कार्रवाई स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ गलत बर्ताव करने के कारण की गई है।

TGT हुआ निलंबित

बता दें कि विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिक्षक की शिकायत करीब तीन महीने पहले शिक्षा विभाग से की थी। जिसके बाद मामले की जांच-पड़ताल के बाद अब शिक्षा विभाग ने TGT को निलंबित कर दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपए, एक किल्क में जानिए पूरी डिटेल प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने शिक्षक को निलंबित करने के लिखित आदेश जारी किए हैं। शिक्षक को डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय चंबा में तुरंत प्रभाव से नियुक्ति देने के आदेश दिए गए हैं।

बर्ताव नहीं था ठीक

जानकारी के अनुसार, करीब तीन महीने पहले पालमपुर के राजकीय उच्च विद्यालय में तैनात TGT के खिलाफ स्कूल के स्टाफ सहित अभिभावकों ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि शिक्षक का बर्ताव प्रिंसिपल और स्कूल के स्टाफ के साथ सही नहीं है। इसके अलावा वे स्कूल में बच्चों को भी सही से नहीं पढ़ाता है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने TGT के खिलाफ जांच बिठाई थी। वहीं, अब जांच पूरी होने के बाद शिक्षक को दोषी पाया गया। जिसके चलते शिक्षा विभाग ने उसे निलंबिंत कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल पर मेहरबान मोदी सरकार: खत्म कर दी CM सुक्खू की सबसे बड़ी परेशानी

छुट्टी की एप्लीकेशन छोड़ी

बताया जा रहा है कि संबंधित शिक्षक को जब उसके सस्पेंशन आर्डर जारी होने की भनक लगी तो वे स्कूल के प्रिंसिपल के टेबल पर छुट्टी की एप्लीकेशन छोड़ कर चला गया।

गलत तरीके से छात्रा को छुआ

आपको बता दें कि बीते कल ही जिला मंडी के गोहर क्षेत्र में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एक स्कूल के ड्राइंग मास्टर को छात्रा छेड़छाड़ करने के आरोप में सस्पेंड किया है। इसे लेकर एलिमेंटरी एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर मंडी ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। सस्पेंड टीचर का मुख्यालय (हेडक्वाटर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला सरकाघाट फिक्स किया है। आदेशों के अनुसार, आरोपी शिक्षक को हेडक्वाटर और शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना अवकाश नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से

ड्राइंग मास्टर हुआ सस्पेंड

पिछले हफ्ते गोहर के एक स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ छेडख़ानी करने का मामला सामने आया था। स्कूल में तैनात ड्राइंग मास्टर पर आरोप है कि उसने नाबालिग छात्रा को अश्लील तरीके से छुआ है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख