#अपराध

November 8, 2024

हिमाचल: टैक्सी चलाकर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया; दूसरे की गलती पड़ी भारी

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल में आज सुबह सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा हिमाचल के बिलासपुर जिला में हुआ है। यहां दो कारों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को भी कब्जे में ले लिया है।

दो गाड़ियों की टक्कर में टैक्सी चालक की मौत

दरअसल आज शुक्रवार सुबह बिलासपुर जिला के स्वारघाट में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक एसयूवी गाड़ी के चालक ने गलत दिशा में जाकर एक अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा कीरतपुर साहिब के पास हुआ है। इस हादसे में एसयूवी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल- ड्यूटी से वापिस लौटी मां को ऐसी हालत में मिली बेटी, अब नहीं संभल पा रही

बिलासपुर जिला में हुआ हादसा

बताय जा रहा है कि एसयूवी गाड़ी कीरतपुर साहिब की तरफ से मनाली की ओर जा रही थी। उसी दौरान एक टैक्सी नंबर की स्विफ्ट कार कीरतपुर साहिब की तरफ आ रही थी। इसी बीच एसयूवी के चालक ने गलत दिशा में जाकर स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हालत में तीन महिलाओं को भी चोटें आई हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…

हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम

हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार

पहाड़ी राज्य हिमाचल में हर दिन हो रहे हादसे

पहाड़ी राज्य हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं। कई बार तो घर में अकेले कमाने वाले शख्स की इन हादसों में मौत हो जाती है। जिससे उसके परिवार ना सिर्फ दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है, बल्कि उन्हें आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख