शिमला। हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है। प्रदेश की राजधानी शिमला में सब्जी मंडी के बाहर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि रात भर ठंड में रहने के चलते व्यक्ति की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहंुच कर आगामी जांच में जुट गई है।
शिमला की सब्जी मंडी के बाहर मिली देह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि शिमला में सब्जी मंडी के बाहर एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: गेस्ट टीचर भर्ती को मंजूरी, खनन रक्षकों, शिक्षा विभाग में होगी भर्ती
टेलर का काम करता था शख्स
मृतक व्यक्ति की पहचान 44 वर्षीय सुरेंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति शिमला में टेलर का काम करता था और किराये के घर में रहता था। व्यक्ति सब्जी मंडी में क्या कर रहा था और उसकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :
हिमाचल : खाई में गिरी थी बस, कई परिवारों को मिले कभी ना घूमने वाले गम
प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते अब तक ठंड से ही तीन लोगों मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि व्यक्ति की मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत होना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: टॉयलेट के लिए कार से उतरा युवक पहाड़ी से गिरा, मनाली जा रहा था घूमने
बारिश ना होने से बिगड़े हालात
बता दें कि हिमाचल में पिछले तीन माह से बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। बारिश ना होने से प्रदेश में शुष्क ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के कई स्थानों में तापमान माइनस में चला गया है। ठंड से जहां अस्पतालों में ओपीडी बढ़ गई है। वहीं प्रदेश भर में सूखे जैसे हालात बन गए हैं।