#अपराध

September 10, 2024

हिमाचल : 15 दिन पहले हुआ था पिता का निधन, नौकरी नहीं मिलने से तनाव में था लड़का

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के एक शख्स ने चंडीगढ़ की सुखना लेक पर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति ने वुड कटर से गला काटकर जान दी है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अभय सूद के रूप में हुई है। वर्तमान में अभय सूद किशनगढ़ में रह रहा था।

सुखना लेक पर मिला युवक का शव

घटनास्थल पर युवक का गला कटा हुआ पाया गया है। उसके शव के पास में मोबाइल फोन, एक वुड कटर और सूटकेस भी पड़ा मिला है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह भी पढ़ें: 5 मिनट में खत्म हो गया प्रश्नकाल, अंतिम दिन सुक्खू सरकार के पास नहीं थे जवाब

गला काट कर की आत्महत्या

शरुआती जांच में मामला सुसाइड का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज भी खंगाले गए हैं और लोगों से भी पूछताछ की है। CCTV में अभय एक सुटकेस उठाए हुए सुखना लेकर की तरफ अकेला आता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी के चलते संभावना जताई जा रही है कि अभय ने अपना गला खुद काटा है।

सुखना लेकर पर खून से लथपथ मिला शव

जानकारी के अनुसार, सुखना लेक पर कुछ लोग सुबह के समय सैर करने आए थे। तब उन्होंने वहां पर युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। यह भी पढ़ें: हिमाचल : पशु चराने गई थी महिला, जंगल में रंगड़ों के झुंड ने किया अटै.क पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-16 जनरल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हिमाचल पुलिस और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

15 दिन पहले हुआ था पिता का निधन

बताया जा रहा है कि अभी 15 दिन पहले ही अभय के पिता का निधन हुआ था। अभय ग्रेजुएट था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। जिसके चलते वो मानसिक रूप से बहुत तनाव में था। यह भी पढ़ें: IGMC और टांडा मेडिकल कॉलेज में भरे जाएंगे 1050 पद, जानिए पूरी डिटेल फिलहाल, मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच में जुटी पुलिस टीम को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस टीम द्वारा अभय के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर अभय ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख