चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित बनीखेत की SBI शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा ऋण खातों में करोड़ों रुपए के गड़बड़झाले में एक नया खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बैंक कर्मचारी ने स्टॉक मार्केट की लत में करोड़ों रुपए डुबो दिए हैं।
स्टॉक मार्केट में डुबोया पैसा
बताया जा रहा है कि जब बैंक अधिकारी का अपना खाता खाली हो गया, फिर वो उपभोक्ताओं के पैसे भी अन्य खातों में डालकर शेयर मार्केट में लगाता रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान!
SBI करोड़ों रुपए का घोटाला
आपको बता दें कि हाल ही में बैंक अधिकारी के खिलाफ डलहौजी पुलिस थाने में शिकायत दी गई। शिकायत में चार करोड़ रुपए का घोटाला करने की बात कही गई है।
अफसर बताया जा रहा मास्टरमाइंड
बैंक में हुए इस गड़बड़झाले का मास्टरमाइंड बैंक का ही एक अफसर बताया जा रहा है। आरोप है कि अफसर ने 27 उपभोक्ताओं के पैसे ऐसे लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए- जिनसे उनका कोई लेनादेना नहीं है। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि अधिकारी ये घोटाला कितने समय से गड़बड़झाला करता आ रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : HDFC बैंक में धांधली, कर्मचारी ने ग्राहक के डेबिट कार्ड पर लिया लोन
ग्राहकों में मचा हड़कंप
अधिकारी पर गड़बड़झाले के आरोप लगने के बाद ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि बैंक कर्मचारी ने अपने निजी और रिश्तेदारों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया है। पुलिस टीम द्वारा बैंक शाखा में जाकर मामले की छानबीन की जा रही है।
छुट्टी पर भेजा अफसर
हालांकि, खबर के सामने आने के बाद से स्थानीय बैंक प्रबंधन इस गंभीर मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहा है। बैंक प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच के लिए RM बनीखेत पहुंच रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि RM के दौरे के बाद ही इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। बैंक प्रबंधन ने मामले की जांच आरंभ करते हुए संबंधित अफसर को छुट्टी पर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : आज हिमाचल आएंगे JP नड्डा, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे घर
ग्राहकों के फूले हाथ-पांव
वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद से ग्राहकों के हाथ-पांव फूल गए हैं और वे बैंक प्रबंधन से इस मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गड़बड़झाले का शिकार हुए ग्राहक दिनभर बैंक परिसर में डेरा डाले रहे। उनका कहना है कि उन्हें अपने पैसों की सुरक्षा की चिंता है और वे जल्दी से जल्दी इस मामले का समाधान चाहते हैं।
क्या कहता है बैंक प्रबंधन
ग्राहकों की भावनाओं को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने कहा है कि वे गड़बड़झाले को सुलझाने और पैसे लौटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। मगर ग्राहकों की आशंका तब तक बनी रहेगी जब तक कि मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और सच सामने नहीं आता।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल से घर आते ही खाया था जह*र, दो दिन बाद छोड़ गया दुनिया
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने रुपए का गड़बड़झाला हुआ है।