नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक 24 साल के युवक की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। इस युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन युवक की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। परिजन बेटे के शव को देख कर बेहाल हो गए हैं।
सोलन के युवक ने सिरमौर में लगाया फंदा
मामला सिरमौर जिला के पुलिस थाना पच्छाद से सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय पीयुष पुत्र सुशील कुमार निवासी गांव सराला डाकघर चंडी तहसील कसौली सोलन के रूप में हुई है। युवक एक रिजॉर्ट में काम करता था। अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद युवक जैसे ही अपने कमरे में पहुंचा तो उसने फंदा लगा लिया। यह घटना उपमंडल पच्छाद के नारग क्षेत्र के चौरी गांव की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नाले में मिली गन शॉप से चोरी हुई बंदूकें, पति-पत्नी समेत 3 अरेस्ट
किराये के कमरे में लगाया फंदा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीयुष रिजॉर्ट में अपनी शिफ्ट खत्म कर बीते रोज गुरुवार को अपने किराये के कमरे में पहुंचा था। यहां आकर उसने फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब युवक के साथी कमरे में पहुंचे तो उन्होंने पीयुष को फंदे से झूलता पाया। जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत ही पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में काम करने गई थी महिला, मौका मिलते ही शख्स ने कर दी नीचता
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक ने ऐसा क्यों किया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस युवक के साथियों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।