सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नौण गांव में एक युवक ने कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान देशराज के रूप में हुई है- जो कि 40 साल का था। देशराज की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बीमारी से परेशान था देशराज
बताया जा रहा है कि देशराज पथरी की समस्या से परेशान था। देशराज को सबसे पहले फंदे पर लटके हुए उसकी मां ने देखा।
यह भी पढ़ें: कंगना ने लिखा- देश के पिता नहीं, लाल होते हैं: बयान से मचा बवाल
कमरे में लगा लिया फंदा
देशराज के परिजनों ने बताया कि बीते कल शाम को करीब 4 बजे देशराज की मां खाना खाने के बाद देशराज के कमरे की तरफ गई। इस दौरान उसने देखा कि देशराज का कमरा अंदर से बंद था।
इसके बाद देशराज की मां ने कमरा खोलने की कोशिश की और देशराज को आवाज लगाई। मगर कोई जबाव नहीं मिला और ना ही देशराज ने दरवाजा खोला। इस पर देशराज की मां ने कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल- ग्राम सभा में नहीं शामिल हुआ 1500 वाला मुद्दा, 9 एजेंडे तय- जानें डिटेल
मच गई चीख-पुकार
देशराज की मां ने देखा कि देशराज कमरे में छत पर लगे हुक से बेड पर लटका हुआ था। ये देखकर मौके पर चीख-पुकार मच गई। देशराज की मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे।
केबल वायर से लगाया फंदा
इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला। उन्होंने पाया कि देशराज ने केबल वायर का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से
मामले की पुष्टि करते हुए SP गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए MMU भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
फिलहाल, पुलिस टीम को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पाया गया कि देशराज अक्सर बीमार रहता था और कई दिनों से बीमारी के कारण परेशान था। देशराज लीवर और पथरी की बीमारी से पीड़ित था। देशराज इसके लिए लगातार दवाई भी खा रहा था। देशराज उक्त बीमारी से बहुत परेशान रहता था। इसी कारण उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया।