सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां नेशनल हाईवे पर नकली पुलिसवाला बन गाड़ी में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। युवक की वर्दी पर पुलिस के रैंक अलग थे और आईडी कार्ड पर अलग थे।
युवक बना नकली पुलिसवाला
बतया जा रहा है कि युवक हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ी से शिमला घूमने जा रहा था। कार में उसके साथ उसके दो दोस्त भी सवार थे। मामले की शिकायत यातायात पुलिस में तैनात महिला आरक्षी सोनल कुमारी ने पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल के GM की गई जा.न, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड- जानें पूरे मामला
जानकारी के अनुसार, महिला आरक्षी सोनल कुमारी ने शिकायत में बताया कि वो VIP मूवमेंट ड्यूटी पर HRTC वर्कशॉप बाइफरकेशन पर मौजूद थी। इस दौरान चंडीगढ़ की तरफ से एक कार आई- जिसमें तीन युवक सवार थे। उसी समय उसके पीछे से VIP की गाड़ी भी आ गई।
शिमला घूमने आया था युवक
ऐसे में उसने कार चालक को कार साइड में रोकने का इशारा किया। मगर कार चालक ने बीच सड़क में ही कार को रोक दिया। सोनल ने जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा तो कार चालक ने कहा कि वो पुलिस में है और शिमला घूमने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां : जिनके दरबार में लगती है भक्तों की अदालत- देती हैं सजा
बनाया था फर्जी ID कार्ड
सोनल ने बताया कि कार चालक युवक ने वर्दी पहनी हुई थी और उसने अपना नाम मोहित बताया। सोनल ने उससे उसका ID कार्ड मांगा। जांच करने पर सोनल ने पाया कि ID कार्ड पर इंस्पेक्टर का रैंक था और नाम भी अलग था। जबकि, मोहत ने वर्दी ASI रैंक की पहनी हुई थी।
बीच रास्ते में हुआ अरेस्ट
इसपर सोनल को शक हुआ कि यह नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा है। सोनल ने इस बाबत पुलिस चौकी शहर सोलन को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेंज ऑफिसर ने लकड़ी से लदी गाड़ी छोड़ने के मांगे 10 हजार, हुआ गिरफ्तार
मामले की पुष्टि करते हुए SP गौरव सिंह ने बताया कि फर्जी पुलिसवाला बनकर घूम रहे आरोपो की गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।