#अपराध

October 18, 2024

हिमाचल : मुनाफे का लालच देकर लोगों से लिए पैसे, बैग भर कर कंपनी भागी विदेश

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी और ठगी के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सूबे के कई लोग शातिरों के झांसे में आकर अपनी जीवन पूंजी गवा रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया है।

मुनाफा कमाने का दिया झांसा

अर्की में एक कंपनी चलाने वाला युवक लाखों रुपए की ठगी करके फरार हो गया है। ठगी के शिकार हुए लोगों ने अर्की पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : अब इस तिथि से मिलेंगे महिलाओं को 1500 रुपए, सुक्खू सरकार ने जोड़ी नई शर्त; जानें

7% ब्याज देने का किया वादा

जानकारी के अनुसार, कंपनी चलाने वाले इस आरोपी युवक ने लोगों से ये कहकर पैसा लिया था कि वे हर महीने 7 प्रतिशत के हिसाब से उनको ब्याज देगा। उसने लोगों को अपनी बातों में इतना उलझाया कि कई लोग उसके झांसे में आ गए और उसे पैसा दे दिया।

पैसा लेकर हुआ फरार

बताया जा रहा है कि शुरुआत के कुछ दिनों तक लोगों को ब्याज के पैसे आते रहे। मगर बाद में पैसे आना बंद हो गए और कंपनी चालक भी फरार हो गया। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का बड़ा फैसला: पहले चुकाना होगा पूरा बिजली बिल; सब्सिडी बाद में मिलेगी शिकायतकर्ता जगदीश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वे अर्की के कोठी गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि मझियार के रहने वाले खेमचंद ने उसे बताया था कि वे चंडीगढ़ की QFX Tech Services Co. का एजेंट है। उसकी कंपनी में अगर वे पैसे जमा करवाएगा तो कंपनी उसे हर महीने 7 प्रतिशत मासिक ब्याज भेजती रहेगी।

लालच देकर लाखों की ठगी

इसी के चलते उसने खेमचंद के खाते में पहले 3 लाख रुपए और फिर 7 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद कुछ समय तक उसके बैंक खाते में जमा किए गए पैसे का ब्याज आता रहा। मगर बाद में ब्याज के पैसे आना बंद हो गए। जगदीश ने बताया कि खेमचंद ने उसके अलावा कुनिहार के कुछ और भी लोगों के पैसे बहला-फुसलाकर कंपनी में निवेश करवाए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई ने महसूस नहीं होने दी पिता की कमी, बहन बनी नर्सिंग अधिकारी

कंपनी का मालिक भागा विदेश

वहीं, शिकायत के आधार पर स्थानीय एजेंट और संचालकों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि QFX Tech Services Co. के मालिक विदेश भाग गए हैं। कंपनी का चंडीगढ़ कार्यालय भी सील कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख