सोलन। हिमाचल पुलिस द्वारा नशे की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा आए दिन तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है।
युवक से मिला चरस का जखीरा
यहां पुलिस टीम ने एक 20 वर्षीय युवक को 1.212 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत करीब चार लाख बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में उड़द की दाल हुई सस्ती, यहां जानिए नए दाम
किराए के कमरे में रहता था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, सोलन पुलिस की SIU ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है। टीम ने कलीन क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाले युवक के कमरे में छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम को कमरे में से 1.212 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय धीरज कुमार यादव के रूप में हुई है -जो कि बिहार का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छात्र के साथ हुई बहस, स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग
कुछ दिन पहले ही आया था हिमाचल
शुरुआती जांच में पाया गया है आरोपी युवक अभी चार-पांच दिन पहले ही सोलन आया था और कलीन सोलन में किराए के कमरे में रह रहा था। आरोपी यह खेप नेपाल से खरीद कर लाया था और हिमाचल में बेचने की फिराक में था। मगर पुलिस ने उसकी पूरी योजना पर पानी फेर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पुलिस टीम द्वारा आोरपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।