सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। जनपद में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। युवक एक दिन पहले ही मां के साथ अपने ननिहाल से वापस आया था। मृतक की पहचान चंद्र दत्त के रूप में हुई है।
कमरे में बैग लेने गया पिता
मृतक के पिता सिंह ने बताया वह सुबह काम पर जाने के लिए तैयार हुए और अपना बैग लेने के लिए चंद्र दत्त के कमरे की ओर गए। इसी बीच जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
फंदे से लटका मिला बेटा
घर पर शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने चंद्र दत्त के कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो पाया कि चंद्र दत्त कमरे में छत से फंदे पर लटका हुआ है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। साथ ही कमरे में से कोई आपत्तिजनक वस्तु या सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिजनों ने भी बेटे की मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें
टहल रही थी मां-बेटी: तेजधार हथियारों से हुआ हमला
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित इंदौरा में बस स्टैंड के पास एक ही घर के सदस्यों पर कुछ अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार अपने हथियार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं।
वारदात के वक्त महिला अपनी बेटी के साथ घर के बाहर टहल रही थी। इसी बीच चार-पांच अज्ञात लोगों ने तेज हथियारों से महिला पर हमला कर दिया। वारदात में...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खाई में लुढ़की HRTC बस: 4 की मौत, 3 घायल
यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेश आया है। यहां जुब्बल क्षेत्र में एक HRTC बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बस में कुल सात लोग सवार थे।
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस को सफर पर निकले हुए अभी दस मिनट भी नहीं हुए थे। मगर इसी बीच बस...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें