सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बद्दी शहर में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है। युवक ने मामलूी कहासुनी के चलते अपने दोस्त की जान ले ली है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
युवक ने किया दोस्त का मर्डर
बताया जा रहा है कि दोनों की सिगरेट लेने जाने को लेकर बहस हो गई थी। जिसके चलते गुस्से में एक युवक ने दूसरे के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : HAS सेकेंड टॉपर बने मोहित, बचपन से था अफसर बनने का सपना
एक साथ काम करते थे दोनों
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शहर में मंडल ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग की वर्कशॉप में काम कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बीती 4 जनवरी को दोनों युवकों ने पहले अपना काम किया और फिर दोनों रात को कंपनी में ही रुक गए।
शराब पीकर मांगा सिगरेट
इसके दौरान दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी और वहीं सो गए। इसके बाद रात को एक युवक उठकर सिगरेट लेने जाने लगा। मगर दूसरे से उसे जाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में आपसी कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : वर्कशॉप चलाते हैं पिता, सरकारी अफसर बना बेटा- रंग लाई मेहनत
लोहे की रॉड से किया हमला
युवक अपनी स्कूटी स्टार्ट करके सिगरेट लेने जाने लगा। इसी बीच दूसरे युवक ने उसकी स्कूटी को टांग मार कर स्कूटी और उसे गिरा दिया। ऐसे में स्कूटी सवार युवक को गुस्सा आ गया तो उसने वहां पड़ी लोहे की रॉड उठाकर अपने दोस्त के सिर पर मार दी।
इस घटना के बाद युवक वहीं ढेर हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए गगन अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे PGI रेफर कर दिया। जहां ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लकड़ियां लाने गया था व्यक्ति, बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरा
मृतक की पहचान 18 वर्षीय यश मंडल के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला था। जबकि, आरोपी के पहचान 19 वर्षीय ऋषभ के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के जिनोदिया बंगाल का रहने वाला है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी देवराज ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।