शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। इसी बीच बहुत सारी जगहों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच बहसबाजी या विवाद के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।
पर्यटकों ने किया चाकू से हमला
जिले के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी में पंजाब के पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेन शेल्टर में पड़ी मिली देह, परिवार का नहीं चल पाया पता
स्नो-बूट्स को लेकर हुई बहसबाजी
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल स्नो-बूट बदलने को लेकर पर्यटकों और लोकल पर्यटन कारोबारियों में बहस हुई। इसी दौरान बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों की बहसबाजी हाथापाई में बदल गई। इसी बीच पर्यटकों ने स्थानीय कारोबारियों पर चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए IGMC शिमला में दाखिल किया गया है। घायलों की पहचान-
- जगदीश शर्मा
- शेखर शर्मा
- निखिल सिंगटा
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी का हाथ पकड़ फूट-फूट कर रोया पति, एक साल पहले ही हुई थी शादी
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंजाब के चार पर्यटकों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में पर्यटकों ने पुलिस को बताया कि वो चारों पंजाब से बर्फ देखने के लिए कुफरी आए थे। यहां पर उन्होंने बर्फ पर जाने के लिए किराए पर स्नो बूट लिए। इसके बाद दुकानदार ने जब स्नो बूट उतारने को बोला तो उनकी दुकानदार के साथ बहसबाजी हो गई। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, अमृतसर से चिंतपूर्णी माथा टेकने आए थे श्रद्धालु
मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बहसबाजी से बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। चारों पर्यटक पुलिस हिरासत में है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।