धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भागसूनाग में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। यह नर कंकाल एक 23 साल के युवक का बताया जा रहा है, जो पिछले पांच माह से लापता था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू कर दी है।
भागसू नाग में मिला नर कंकाल
दरअसल यह नरकंकाल मैक्लोडगंज के भागसू नाग में लेंटा नामक स्थान पर मिला है। स्थानीय गद्दी समुदाय के लोग जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने इस नरकंकाल को देखा और इसकी सूचना मैक्लोडगंज पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लिया। कंकाल के पास ही एक बैग पड़ा हुआ मिला है।
कंकाल के पास पड़ा था बैग
पुलिस को इस बैग में कुछ कागजात मिले थे, जिससे ही इस कंकाल की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान 23 वर्षीय विकास कुमार पुत्र मनजीत सिंह निवासी नंदलू डाकघर बणे की हट्टी देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास पिछले 3 अप्रैल 2024 से लापता था और परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फिर भड़के कर्मचारी, बोले- जो मिला है, वह काफी नहीं, अभी लंबी है लिस्ट
बैग में मिले कागजों से हुई पहचान
परिजनांे ने अपने स्तर पर बेटे की तलाश करने के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हरिपुर पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई थी। लेकिन पिछले पांच माह से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। इसी बीच अब युवक का शव मिलने से परिजनों को उसके जिंदा मिलने की उम्मीद भी टूट गई है। परिजनांे ने अपने जवान बेटे को खो दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्क्रब टाइफस ने छीनी दो जिंदगियां, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा
गद्दी समुदाय के लोगों ने देखा कंकाल
पुलिस के अनुसार भागसूनाग के लेंटा मैबी प्वांट के पास ही जब गद्दी समुदाय के लोग गुजर रहे थे तो उन्होंने कंकाल देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान घटनास्थल के आसपास का इलाका खंगाला तो पास ही युवक का बैग भी पुलिस ने बरामद किया। बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान की गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना हरिपुर के अनुसार विकास नाम के एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 3 अप्रैल 2024 को दर्ज करवाई गई थी।
युवक की मौत बनी पहेली
भागसुनाग में शव मिलने के बाद अब विकास के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। युवक की मौत कैसे हुई है, यह अभी तक एक पहेली बनी हुई है। बैग के साथ पानी की बोतल भी मिली है। धर्मशाला सिटी एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस की ओर से इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है।