#अपराध

September 20, 2024

संजौली कॉलेज में बवाल: टीचिंग स्टाफ से दुर्व्यवहार पर 6 छात्र नेता किए निष्कासित

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में आए दिन विवाद हो रहे हैं। अब शिमला के प्रतिष्ठित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ है। यह मामला एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ से शुरू हुआ था। छात्रा से छेड़छा़ करने वाला आरोपी छात्र को माफीनामा देकर छूट गया, लेकिन इस मामले में अब पांच छात्र नेताओं को निष्कासित कर दिया गया।

कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ पर बवाल

दरअसल बीते रोज गुरुवार को कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज के ही छात्र के खिलाफ बदतमीजी व उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दी। छात्रा ने इसकी शिकायत वूमेन सेल में की थी। उसके बाद कॉलेज की वूमेन सेल ने छात्रा से लिखित में शिकायत लेकर आरेपी छात्र को जांच के लिए बुलाया। लेकिन आज शुक्रवार को यह मामला उस समय और बढ़ गया, जब इसमें छात्र संगठन एसएफआई नेताओं ने हस्तक्षेप कर दिया। यह भी पढ़ें: सेब मार्केट धड़ाम- 300 से 400 रुपये कम हुआ पेटी का दाम, बागवान हताश

एसएफआई ने टीचिंग स्टॉफ से किया दुर्व्यवहार

छात्रा की छेड़छाड़ की शिकायत पर शुक्रवार को छात्र संगठन एसएफआई ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन का आवाहन किया था। इस दौरान एसएफआई के छात्रों ने टीचिंग फैकल्टी के साथ अभद्र व्यवहार करना आरंभ कर दिया। जिस पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। छात्रों की इस हरकत को देखते हुए टीचिंग स्टाफ ने एक दिन की पढ़ाई को स्थगित करते हुए नो टीचिंग डे घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने सैंकड़ों पदों पर निकाली भर्ती, वन विभाग में सबसे ज्यादा भरे जाएंगे पद

कॉलेज प्रशासन ने छह छात्रों को किया निष्कासित

इस बीच छात्रा से दुर्व्यवहार करने वाले छात्र के पिता को कॉलेज बुलाया गया और उनकी उपस्थिति में आरोपी छात्र के माफीनामे के बाद यह मामला तो सुलझ गया, लेकिन अध्यापकों के साथ एसएफआई नेताओं द्वारा किए गए व्यवहार के कारण कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए कॉलेज प्रशासन ने अभद्र व्यवहार करने वाले छह छात्रों को निष्कासित कर दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिन-दिहाड़े पांच लोगों ने युवक को घेरा, कई बार किए वार

सीएम सुक्खू को घटना से करवाया अवगत

कॉलेज की वूमेन सेल संयोजिका ने आरोप लगाया कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था और उन्हें धमकी भी दी। जिस पर कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। वहीं कॉलेज में अब सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ाए गए हैं। आज शुक्रवार देर शाम को कॉलेज प्रबंधन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मिलकर उन्हें भी स्थिति से अवगत करवाया है। कॉलेज प्रबंधन की बात सुनने के बाद सीएम ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के आदेश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें: खजाना भरने के चक्कर में बिजली सब्सिडी बंद: अब पलायन करेंगे उद्योग- बढ़ेगी बेरोजगारी!

क्या बोलीं कॉलेज की प्रधानाचार्य

वहीं कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ भारती भागड़ा ने कहा कि छात्र संगठन एसएफआई द्वारा टीचिंग स्टॉफ के साथ गलत व्यवहार किया गया। जिसके चलते टीचिंग स्टॉफ ने शुक्रवार को कॉलेज में नॉन टीचिंग डे घोषित कर दिया। शुक्रवार को पूरा दिन कैंपस में तनावपूर्ण माहौल रहा। जिससे कॉलेज के अन्य छात्रों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने के लिए छह छात्रों को निष्कासित किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख