#अपराध

October 1, 2024

हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कुमारसैन पुलिस थाना क्षेत्र में एक अजीब पारिवारिक विवाद सामने आया है। जहां भाभी ने अपने जेठ पर दराटी से वार किया, जबकि भतीजे ने घास काटने की मशीन से उसके पैर काटने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

घास काटने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रकाश सिंह (62) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तो उसी समय घास काटने को लेकर उसके छोटे भाई की पत्नी शक्ति देवी और उसका बेटा कृतिक के साथ विवाद हुआ। पीड़ित ने बताया कि उसने उन्हें अपने जमीन पर घास काटने से रोका। यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप और ऐप ने किया शिकार, लगी 20 लाख की चपत

जमीन बांटने को लेकर बढ़ा विवाद

पीड़ित ने बताया कि घास काटने से पहले उसने आरोपी शक्ति देवी को जमीन को ठीक से बांटने को कहा। जिसके बाद कृतिक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और दोनों ने उन्हें वहां से भागने के लिए कहा। जब प्रकाश ने फिर से घास काटने से मना किया, तो कृतिक ने घास काटने वाली मशीन से उन पर हमला करने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गए। यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार

मशीन और दराटी से हमला

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लड़के ने उन्हें घास काटने की मशीन से वार करने की कोशिश की और शक्ति देवी ने भी पीछे से दराटी से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में पुलिस महिला और युवक से पूछताछ करेगी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख