सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कियारेदार के झगड़े में घायल हुए मकान मालिक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया है। घायल की मौत के बाद अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किराएदारों में हो रहा था विवाद
आपको बता दें कि पांवटा साहिब में बीते सोमवार रात 55 वर्षीय यामीन के मकान में किराएदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान जब वह बीच-बचाव कर रहा था तो तीन लोगों में से एक ने यामीन पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा USA में संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कैसे पाया मुकाम
मालिक मकान पर किया चाकू से वार
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान विशाल, विकास और राहुल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तीनों से पूछताछ की जा रही है।
झगड़ा छुड़वाने आया था मकान मालिक
बताया जा रहा है कि यामीन किरायेदारों के कमरे में शोर सुनकर आया था। इसी दौरान बीच-बचाव करते समय उनमें से एक ने यामीन पर चाकू से दो बार हमला कर दिया। हमले में यामीन गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे
इसके बाद यामीन को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सैंटर रेफर कर दिया था। जहां बीते कल उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अदिति ने बताया कि इस मामले की शिकायत मनजीत कौर नाम की महिला- जो कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की रहने वाली है उसने पुलिस में दी थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के पति विकास के साथ आए राहुल और विशाल रात के वक्त उनके कमरे में आए थे। इन तीनों ने मुझ पर भी हमला किया और यामीन को भी काफी गंभीर चोटें पहुंचाई हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।