सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों का आकंड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब तो मानो हालात ऐसे हो गए हैं कि बच्चियां अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं- जिसमें बच्चियों के साथ गंदी हरकतें उनके अपने पहचान के लोग ही कर रहे हैं। कई मामलों में पीड़िता गर्भवती भी हो जाती हैं।
14 साल की बच्ची हुई गर्भवती
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से सामने आया है। जहां एक 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। इस बात का खुलासा पीड़िता के गर्भवती होने के बाद हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा नितिन चौधरी सेना में बना लेफ्टिनेंट
60 वर्षीय रिश्तेदार ने किया रेप
हैरान कर देने वाली बात यह है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप उसके किसी करीबी रिश्तेदार पर लगे हैं। जो कि 60 साल का है। आरोपी बच्ची का सगा दादा बताया जा रहा है।
मां के साथ रहने आई थी बच्ची
पीड़िता जिला शिमला के एक गांव में रहती है। कुछ महीने पहले पीड़िता की मां जिला सिरमौर में अपने करीबी रिश्तेदार के यहां कुछ दिन रहने के लिए आई थी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ नीचता की। घटना के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ वापस चली गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चाचा के हाथ में थी कैंची और सामने था भतीजा, कर दिया अनर्थ
कुछ महीने की गर्भवती है बच्ची
हाल ही में पीड़िता के पेट में तेज दर्ज हुआ तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता कुछ महीने की गर्भवती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
आरोपी रिश्तेदार हुआ अरेस्ट
जांच-पड़ताल में वारदात का खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ यह नीचता सिरमौर जिला में हुई थी। इसके बाद शिमला पुलिस ने इस मामले की सूचना सिरमौर पुलिस को दी। उधर, जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिर आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया।
यह भी पढ़ें: देश की मंडियों में हिमाचली सेब की धूम, अभी तक पहुंचे 93 लाख बॉक्स
सख्ती से हो रही पूछताछ
मामले की पुष्टि करते हुए SSP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले से ज्यादा जुड़ी जानकारी सांझा नहीं की जा सकती है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।