सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चंडीगढ़-संगड़ाह-हरिपुरधार की HRTC बस में एक व्यक्ति मृत पड़ा मिला है। मामले में बस चालक और परिचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
HRTC बस में मिला शव
बताया ज रहा है कि शव पूरी रात बस में पड़ा रहा। बस चालक और परिचालक ने ध्यान नहीं दिया और शव को 60 से भी ज्यादा किलोमीटर तक बस में घुमाते रहे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में होम स्टे चलाता था बुजुर्ग दंपती, पर्यटकों ने पति के सामने छीनी पत्नी की सांसें
घर जाने के लिए बस में बैठा था
जानकारी के अनुसार, बीती 7 जनवरी को देर शाम रमेश चंद नाम का व्यक्ति ददाहू से अपने घर जाने के लिए HRTC बस में सवार हुआ था। इस दौरान वो अपने गंतव्य पर नहीं उतरा और बस में सवार होकर अंधेरी तक चला गया।
रात भर बस में पड़ा रहा
इसी बीच बस ड्राइवर-कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया और वो बस खड़ी करके अपने घर चले गए। ऐसे में रमेश चंद पूरी रात बस में ही पड़ा रहा। वहीं, जब बुधवार सुबह जब ड्राइवर-कंडक्टर वापस बस को ददाहू की ओर जा रहे थे- तो उन्होंने बस में व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़े हुए देखा।
यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम
उधर, मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि रमेश चंद की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रमेश चंद के रूप में हुई है- जो कि रेडली संगड़ाह का रहने वाला था।
परिचालक की लापरवाही
मामले की पुष्टि करते हुए DSP संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि मामले में बस परिचालक की लापरवाही सामने आई है। शुरुआती जांच में पाया कि परिचालक नशे की हालत में था। जिसके चलते उसने ध्यान नहीं दिया कि बस से सभी सवारियां उतर गई हैं कि नहीं।
यह भी पढ़ें : HAS सेकेंड टॉपर बने मोहित, बचपन से था अफसर बनने का सपना
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में परिचालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभी तक व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।