#अपराध

August 13, 2024

सीएम सुक्खू को मिली धमकी, 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो बम से उड़ा देंगे

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सीएम सुक्खू को 15 अगस्त को तिरंगा ना फहराने को कहा गया है, और ऐसा करने पर उन्हें बम से उड़ाने की बात कही है। यह धमकी सिख फॉर संस्था की और से दी गई है।

गगरेट के कांग्रेस विधायक को आया फोन

हालांकि यह धमकी भरा फोन गगरेट के कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को आया है। यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल के किसी सीएम को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को भी अलगाववादी संगठन प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की तरफ से धमकी दी जा चुकी है। खुद सीएम सुक्खू को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर भी इस तरह की धमकी मिली थी।

15 अगस्त को तिरंगा फहरया तो बम से उड़ा देंगे

गगरेट के कांग्रेस विधायक राकेश कालिया ने धमकी भरे फोन को लेकर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें आज मंगलवार सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर फोन आया था। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि अगर तूने या तेरे मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो उनके साथ साथ वहां मौजूद सभी भारतीयों को बम से उड़ा देंगे।

विधायक ने पुलिस थाना में सौंपी शिकायत

ऊना के अंब पुलिस थाना में सौंपी शिकायत में राकेश कालिया ने बताया कि फोन करने वाले का कहना था कि यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के खिलाफ हमारे युद्ध का आगाज होगा। इस दौरान विधायक राकेश कालिया ने पुलिस को वह नंबर भी दिया है, जिससे उन्हें फोन आया था। राकेश कालिया ने बताया कि उन्हें 447537171504 फोन नंबर से धमकी भरा फोन आया था। यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार पति-पत्नी, 3 टुकड़ों में बंट गया महिला का शरीर

सिख फॉर जस्टिस संस्था के प्रमुख ने दी धमकी

फोन करने वाले ने अपने आपको सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताया है। यह धमकी भरा फोन सिर्फ राकेश कालिया को ही नहीं आया है, बल्कि अलगाववादी संगठन प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से अन्य लोगों के मोबाइल पर भी धमकी भरे फोन आए हैं। यहां तक कि डीसी कांगड़ा और एसडीएम को भी धमकी भरे कॉल आए हैं। यह भी पढ़ें: आपदा के बीच राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, सुक्खू सरकार ने बदल दिए 88 अधिकारी

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें कि सिख फॉर जस्टिस संस्था की ओर से हिमाचल में पिछले कई सालों से नेताओं, मंत्रियों और पुलिस के आला अधिकारियों को कई बार इस तरह के फोन आ चुके हैं। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को भी इसी तरह का धमकी भरा फोन आ चुका है। धर्मशाला विधानसभा गेट पर भी अलगाववादी संगठन पहले विवादित झंडे लगा चुका हैए जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…

अलर्ट मोड पर पुलिस

वहीं इस तरह के धमकी भरे आ रहे फोन कॉल को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने हिमाचल के बॉर्डरों पर भी चौकसी बढ़ा दी है। प्रदेश पुलिस को अलर्ट रखा गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख