शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला के नेरवा में 11 स्कूली छात्रओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दुकानदार सत्य प्रकाश शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी हिमाचल पुलिस में कमांडो रह चुका है और ड्यूटी के दौरान ही उसने एक व्यक्ति की हत्या भी की थी। जिसके लिए उसे कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। आरोपी सत्य प्रकाश अभी करीब डेढ़ साल पहले ही अपनी सजा पूरी कर जेल से बाहर आया था।
दुकान में करता था स्कूली बच्चियों से अश्लील हरकतें
करीब 20 साल पहले आरोपी ने अपने सर्विस हथियार से ही व्यक्ति की हत्या कर दी थी। अब जब वह जेल से बाहर आया तो उसने स्कूल के पास ही एक छोटी सी दुकान खोल ली। इसी दुकान में सामान लेने आने वाले सरकारी स्कूल की छात्राओं से वह अश्लील हरकतें करता था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां की कनपटी पर बंदूक- गले पर दराट: नजारा देख चिल्ला उठी बेटी
बताया जा रहा है कि जब भी छात्राएं उससे सामान लेने आती थीं, तो दुकानदार सत्य प्रकाश शर्मा उन्हें गलत तरीके से छूता था और अश्लील हरकतें करता था।
दोबारा जेल जा सकता है आरोपी
पुलिस ने अराोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसके घर और दुकान में भी दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें: सुबह-सवेरे नीचे लुढ़की HRTC बस: 4 लोग परलोक सिधारे, तीन गंभीर
शाम के समय पुलिस ने उस शिमला के पास ही गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी दोबारा जेल जा सकता है। पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। वहीं आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।
लड़कियों से अश्लील हरकतें करता था दुकानदार
चौपाल थाना के एसडीपीओ सुशांत शर्मा ने बताया कि आरोपी 55 वर्षीय सत्यप्रकाश निवासी बूड़क डाकघर खगना का रहने वाला है। वह चौपाल में एक स्कूल के पास ही दुकान करता है।
यह भी पढ़ें: HRTC बस हादसा: तीन बच्चों और पत्नी को पीछे छोड़ गया ड्राइवर- पसरा मातम
स्कूल की छात्राएं जब भी उससे सामान लेने आतीं तो वह उन्हंे अश्लील तरीके से छूता था। यह सब कई दिनों से चल रहा था। आरोपी ने स्कूल की 11 छात्राओं से इसी तरह से अश्लील हरकतें की हैं।
अश्लील हरकतों के बारे में छात्रा ने स्कूल को दी थी जानकारी
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा ने इसकी जानकारी स्कूल की यौन उत्पीड़न निवारण समिति की अध्यक्ष को दी। अध्यक्ष ने इस विषय में समिति की बैठक बुलाकर सदस्यों को पूरे मामले से अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें: ‘डॉ राजेश मेरे भाई हैं, रूठे हुए कांग्रेसियों को मना लिया जाएगा’ – कमलेश ठाकुर
इसके पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति और यौन उत्पीड़न निवारण समिति की संयुक्त बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा करने के बाद पुलिस थाना चौपाल में रपट दर्ज करवाई।
शिक्षा मंत्री राहित ठाकुर ने तलब की रिपोर्ट
वहीं मामले का खुलासा होने के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी मामले को गंभीर बताया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। जीरो टालरेंस के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूली बच्चों की काउंसलिंग की भी जल्द ही व्यवस्था की जाएगी, ताकि आगे से इस तरह की कोई घटना ना हो सके।