#अपराध

August 3, 2024

कांग्रेस के नए बने विधायक की गाड़ी का कटा चालान, जानें कहां और क्यों

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के एक कांग्रेस विधायक की गाड़ी का शिमला में चालान हो गया है। यह चालान प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी ले जाने को लेकर किया गया है। शिमला पुलिस की इस कार्रवाई की लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नियम सभी के लिए बराबर हैं, चाहे वह विधायक हो या फिर आम आदमी।

सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत की गाड़ी का कटा चालान

दरअसल हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा की गाड़ी का शुक्रवार को शिमला के स्कैंडल पॉइंट के पास पुलिस ने चालान कर दिया। चालक विधायक की गाड़ी को लेकर स्कैंडल पॉइंट के पास स्थित गेयटी थिएटर के बाहर पहुंच गया था। जहां पर गाड़ियों के जाने पर प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल का एक और जवान पंचत्तव में विलीन, छुट्टी पर आया था घर

स्कैंडल पॉइंट के पास गेयटी थिएटर तक पहुंच गई थी कार

विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा की गाड़ी जैसे ही गेयटी थिएटर के बाहर पहुंची तो पुलिस की उस पर नजर पड़ गई। पुलिस ने गाड़ी को रोक दिया और कार का 1500 रुपए का चालान काट कर चालक के हाथ में थमा दिया। जिसके बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। हालांकि घटना के समय विधायक रंजीत सिंह गाड़ी में मौजूद नहीं थे। यह भी पढ़ें: स्पीति की पिन वैली में फटा बादल, महिला मलबे में बही- चली गई जा*न

प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी लाने पर हुआ चालान

चालक अकेले ही गाड़ी को शिमला में स्कैंडल पॉइंट के पास स्थित गेयटी थिएटर तक ले गया था। जहां पुलिस का कंट्रोल रूम भी पास में ही था। प्रतिबंधित क्षेत्र स्कैंडल पॉइंट के आस पास विधायक की गाड़ी पहुंचना चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि माल रोड़ का यह क्षेत्र आपातकालीन सेवाओं के अलावा बाकी तमाम तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए निषेध है। इसलिए यहां तक वाहन चले जाना और उसे सही समय पर नहीं रोक पाना भी एक सवाल खड़ा करता है। यह भी पढ़ें: दो बच्चों के साथ मलबे में दफन हुई कल्पना, कुछ घंटे पहले बनाई थी रील

विधायक कैप्टन रंजीत ने दी सफाई

गाड़ी का चालान होने पर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने कहा कि जिस समय गाड़ी का चालान हुआ, वह गाड़ी में सवार नहीं थे। गाड़ी का चालक दवाई लेने के लिए वहां गया था। उसे यह जानकारी नहीं थी कि यह क्षेत्र गाड़ियों के लिए प्रतिबंधित है। जिसके चलते ही चालक गलती से गाड़ी को वहां तक ले गया। वहीं चालान पर विधायक ने कहा कि चालान कटा है और आगे के लिए सबक भी मिला है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख