शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन पैर पसार रहा है। हालांकि, पुलिस द्वारा इस काले कारोबार से जुड़े लोगों को समय-समय पर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।
2 लोगों से मिली नशे की बड़ी खेप
यहां पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बस में सफर कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: BJP ने साजिश कर हराए थे CM फेस धूमल, अब मेरी सरकार गिराने की रची साजिश
बस में ले जा रहे थे नशा
जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस को रात को सूचना मिली थी कि एक बस में दो व्यक्ति नशे का सामान लेकर जा रहे हैं। इसी के चलते शिमला पुलिस की स्पेशल टीम ने तारा देवी-टुटू बाय फ्रिक्शन पर बस नंबर HP36D-1830 को तलाशी के लिए रोका।
3 किलो 890 ग्राम अफीम बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस को बस में सवार दो लोगों से 3 किलो 890 ग्राम अफीम की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने अफीम की खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान जीत बहादुर और मोतीलाल के रूप में हुई है। जो कि मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: लड़की के साथ 6 लोगों ने किया मुंह काला, कर रहे थे ब्लैकमेल
तस्करी से जूड़ा है पूरा गिरोह
मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस नशा तस्करी के पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह अफीम की खेप कहां से लाए थे और किसको बेचने जा रहे थे।