#अपराध

September 15, 2024

हिमाचल के देवभक्तों को किसने बोला 'आतंकवादी' : FIR दर्ज- जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पनपे मस्जिद विवाद के बीच कई सारे सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए हिमाचल की देव संस्कृति को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में "@TeamSaath" नामक ट्विटर हैंडल के खिलाफ आज FIR दर्ज की गई है।

क्या है मामला- जानें

मिली जानकारी के अनुसार "@TeamSaath" नामक ट्विटर हैंडल ने हिमाचल के पारंपरिक त्योहार "जागरा" में देवताओं के स्वागत में की जाने वाली 'नाटी' (पारंपरिक देव नृत्य) का वीडियो शेयर करते हुए नृत्य कर रहे लोगों को आतंकवादी बता डाला है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए @TeamSaath नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, 'हिमाचल प्रदेश में हिंदुत्व आतंकवादी सक्रिय हैं।' यह भी पढ़ें: हिमाचल : दो दिन से लापता था अंकित, जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ी मिली देह

किसने करवाई FIR

हिमाचल के देवभक्तों के खिलाफ की गई इस अभद्र टिपण्णी को लेकर जुब्बल कोटखाई के भाजपा नेता चेतन बरागटा ने कोटखाई थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामला दर्ज करवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चेतन बरागटा ने कहा कि यह आपत्तिजनक पोस्ट न केवल हिमाचल की धार्मिक परंपराओं का अपमान है, बल्कि समाज में वैमनस्य और विभाजन फैलाने का प्रयास भी है। यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद अरविंद, पिता की विदाई को एकटक देखता रहा मासूम

हथियार लेकर मुस्लिमों के नरसंहार को निकले हिन्दू

वहीं, टीम साथ के अलावा भी अन्य कई ट्विटर हैंडल्स ने भी "जागरा" के देवनृत्य का वीडियो पोस्ट करते हुए कई तरह की बातें लिखी हैं। हिमाचल में कथित हिंदू सनातनी कहलाने वाले जिनका धर्म है "अहिंसा ही परम धर्म" हाथ में हथियार लेकर क्या कर रहे हैं ? जल्द से जल्द @himachalpolice इन असामाजिक तात्य को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए? हिमाचल में हथियार लेकर जुलूस मोहब्बत की दुकान वाला किधर है मुनाफिक मुसलमानों मक्कार गद्दार झूठे की वजह से मुसलमान की हालत आज दयनीय है हिमाचल प्रदेश में शिमला में मस्जिद शहीद करने के लिए हथियार लेकर निकलना एक गंभीर और खतरनाक कदम है। क्या ये आतंकवाद की श्रेणी में नहीं आता? क्या कांग्रेस सरकार मुसलमानों के नरसंहार का इंतजार कर रही है?

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख