#अपराध

July 24, 2024

हिमाचल घूमने आए थे 6 दोस्त: एक ने अपने ही साथी को रेलिंग से फेंका नीचे

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते कुछ समय से सूबे में बाहरी राज्य के पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।

हरियाणा से घूमने आए थे शिमला

शिमला शहर में एक ही गाड़ी में बैठे दो पर्यटक आपस में मारपीट करते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि यह दोनों पर्यटक हरियाणा से संबंध रखते हैं और अपने 6 दोस्तों के साथ शिमला घूमने आए हुए थे। यह भी पढ़ें: शादी में कैटरिंग के लिए गए थे पांच यार: गहरी खाई में गिरी कार, 3 ही बच पाए

ओवरटेक करने को लेकर हुई बहस

जानकारी के अनुसार, देर शाम शिमला रेलवे स्टेशन के पास थार नंबर HR71AL-7600 के चालक ने एक गाड़ी को गलत तरीके से ओवरटेक किया। जिसमें करीब 6 युवक बैठे हुए थे। गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में युवकों की स्थानीय लोगों से बहस हो गई।

अपने ही साथी को रेलिंग से फेंका नीचे

इस दौरान थार में बैठे एक अन्य युवक ने अपने ही साथी को गलत बताया। उसने कहा कि वह ही गलत ओवरटेक ले रहा था। इसी पर युवकों की आपस में बहस छिड़ गई। फिर देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। मामला इतना गरमा गया कि एक युवक ने अपने ही साथी को सड़क किनारे लगी रेलिंग से नीचे फेंक दिया। यह भी पढ़ें: बेटियों को मंदिर ले जा रहे थे माता-पिता, रास्ते में 5 साल की पीहू को मिली… वहीं, घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवकों की लड़ाई रुकवाई। जबकि, कुछ लोगों ने मारपीट की वीडियो बना ली। युवकों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

पर्यटकों के कटे दो चालान

उधर, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बिना लाइसेंस और शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में पर्यटकों के दो चालान काटे गए हैं। मामले में पुलिस ने बिना लाइसेंस के वाहन चलाने का 5 हजार रुपए का चालान काटा है। शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर जुर्माने की राशि कोर्ट द्वारा तय की जाएगी। यह भी पढ़ें: मां को आवाज लगाते रहे बच्चे, कमरा खोला तो पड़ी मिली देह मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला राजीव गांधी ने बताया कि जिन स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों की बहस हुई थी-वह मौके से जा चुके थे। इसी के चलते मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख