कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की पुलिस टीम ने दो दिनों में चार वर्षीय बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस की सख्ती के बाद जो सच सामने आया है- उसने सबको हिलाकर रख दिया है। दरअसल, मासूम बच्ची की हत्या उसकी अपनी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।
पिता और दादी को दिया बच्ची का शव
पुलिस टीम ने बच्ची के शव को शिमला के ठियोग से बरामद किया। फिर बच्ची के शव का टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव बच्ची के पिता और दादी के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: टैक्सी चलाकर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया; खाई में गिरी कार
मां ने की चार वर्षीय मासूम की हत्या
जानकारी के अनुसार, महिला ने सोशल मीडिया पर बने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारकर उसे दफन कर दिया था। मगर महिला का कहना था कि बच्ची की मौत बीमारी के कारण हुई है। हालांकि, अब इस सच से पर्दा उठ चुका है। महिला और उसका प्रेमी दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं।
प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
आपको बता दें कि यह मामला कांगड़ा के शाहपुर उपमंडल में स्थित नौशेरा गांव का है। 30 वर्षीय विवाहिता अनिता अपने पति और बेटा-बेटी के साथ बद्दी में रहती थी-जो कि एक फेक्टरी में काम करता है। इस दौरान विवाहिता सोशल मीडिया ऐप फेसबुक के माध्यम से शिमला के ठियोग के रहने वाले 32 वर्षीय सोनू के संपर्क में आई। सोनू पेशे से टैक्सी ड्राइवर है।
यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी
फेसबुक पर दोस्त बने थे दोनों
फेसबुक पर दोनों की दोस्ती हो गई और फिर यह दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। बीती 26 जुलाई को महिला अपनी चार साल की बेटी को लेकर अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। इसी के चलते 27 जुलाई को बच्ची के पिता और दादी ने पुलिस थाना शाहपुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बहाने बनाती रही महिला
वहीं, बीती 7 अगस्त को पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को जीरकपुर से ढूंढ निकाला। मगर पुलिस को उनके साथ बच्ची नहीं मिली। जब पूछताछ की गई तो महिला ने कहा कि बच्ची को ठियोग में रिश्तेदारों के पास छोड़ा है। फिर महिला ने बताया कि बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई है।
बच्ची की हत्या कर दफना दिया
इसी बीच जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने बच्ची की हत्या कर उसे ठियोग में ही दफना दिया है। इसके बाद शाहपुर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ठियोग पहुंचकर बच्ची के शव को बरामद किया और टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव बच्ची की दादी और पिता को सुपुर्द कर दिया। साथ ही महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।