#अपराध

December 4, 2024

हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 9 और लोग अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताया पता

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इंटर स्टेट चिट्टा तस्कर शाही महात्मा गिरोह पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शिमला पुलिस ने इस गिरोह के 9 और सदस्यों को एक ही दिन में गिरफ्तार कर किया। पुलिस इस गिरोह के अब तक 71 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह गिरोह राजधानी के अप्पर शिमला में कई सालों से एक्टिव था।

कैसे हुआ था खुलासा?

इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब कोटखाई में जिला पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रोहड़ू जा रही एक टैक्सी में सवार जम्मू-कश्मीर निवासी मुद्दसीर अहमद के कब्जे से 468 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि इस गिरोह को शाही महात्मा गिरोह का मुखिया शशि नेगी चला रहा था। उसी के इशारे पर इस चिट्टे की खेप को रोहड़ू पहुंचाया जा रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल: जज्बे के आगे गरीबी हारी, भाई-बहन दोनों बने अंग्रेजी के प्रवक्ता

पुलिस रडार में शाही महात्मा गैंग

आपको बता दें कि इस इंटर स्टेट ड्रग रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद खुलासा हुआ कि लगभग 8 करोड़ रुपए की ड्रग मनी इस गैंग में शामिल थी। पुलिस ने अब तक शाही माहत्मा गैंग के 71 लोग पकड़ लिए हैं। हालांकि, अभी पुलिस को शक है कि इस गैंग में 30 से ज्यादा और भी तस्कर शामिल हैं।

आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा बीते कल गिरफ्तार किए गए 9 तस्करों की पहचान-
  • अंशुल नेगी (27) निवासी गांव भाटवा
  • अभिषेक निवासी गांव थाना
  • हर्षित चौहान निवासी गांव तुरां
  • विवेक कुमार (30) निवासी गांव खशधार
  • विकास कुमार (30) निवासी गांव झलवाड़ी
  • अजय कुमार (31) निवासी गांव कलोटी
  • पुष्कर चौहान (35) निवासी गांव मेहंदली
  • अनुज चौहान (37) निवासी गांव धनोटी
  • बलवान सिंह (38) निवासी गांव अढाल
यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार

गैंग के 71 तस्कर अरेस्ट

जानकारी देते हुए SP शिमला संजय गांधी ने बताया कि अब तक शाही महात्मा गैंग के 71 तस्करों को अरेस्ट कर लिया गया है। शक है कि अभी इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं। पुलिस टीम द्वारा सलाखों के पीछे बैठे इस गैंग के लोगों से सख्ती से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल शिमला जिला पुलिस आठ इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश कर चुकी है। आरोपियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख