कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के SDM विकास शुक्ला की एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, SDM विकास शुक्ला ने मामले को लेकर पुलिस में केस दर्ज करवाया है।
SDM कुल्लू की वायरल वीडियो
आपको बता दें कि SDM कुल्लू विकास शुक्ला की यह वीडियो कसोल की है और बीती 24 दिसंबर की बताई जा रही है। वीडियो में युवक SDM पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, SDM इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जवान बेटे की कमरे में पड़ी मिली देह, सदमे में पूरा परिवार
युवकों ने घेरी गाड़ी
विदित रहे कि SDM कुल्लू विकास शुक्ला की यह वीडियो 57 सेकेंड की है। वायरल वीडियो में कुछ युवक SDM कुल्लू विकास शुक्ला की गाड़ी को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। गाड़ी में SDM के साथ एक और शख्स भी बैठा हुआ है।
शराब पीकर चला रहे गाड़ी
वीडियो में युवक SDM को शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात कह रहे हैं। इस दौरान ड्राइविंग सीट पर बैठे SDM मोबाइल खींचने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जबकि, युवक SDM की बोलेरो गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता
नशे में चले हुए हैं आप
युवक गाड़ी को रोकते हुए यह कहता भी सुनाई दे रहा है कि आपको गाड़ी किसने चलाना सिखाई। रुको इधर, दारू पीकर गाड़ी चला रहे हैं आप लोग। नशे में आप लोग चले हुए हैं और गाड़ी के साथ में गाड़ी लगाई हुई है। आप सरकारी अफसर हैं तो क्या आप किसी की भी गाड़ी को ठोक देंगे। वहीं, वीडियो में SDM कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आप लोग पागल हैं।
मुझे धमका रहे हैं लोग
उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद SDM कुल्लू विकास ने भी अपनी प्रक्रिया दी। SDM कुल्लू विकास ने कहा कि उन्हें सोशल माीडिया से पता चला कि उनकी एक वीडियो व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हुई है। वीडियो में कुछ लोग मुझे धमकाने हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की खूबसूरत सरकारी बस, ड्राइवर खुद के खर्चे से करता है साज-सजावट
जानबूझकर फंसाने की कोशिश
SDM ने वायरल वीडियो पर प्रक्रिया देते हुए कहा कि कुछ समय पहले कसोल में अवैध कब्जे को लेकर आदेश जारी हुए हैं। जिसके चलते कुछ लोग उन पर काफी समय से नजर रखे हुए हैं और मुझे फंसाने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब कुछ शरारती तत्वों ने उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की है।
SDM ने शिकायत करवाई दर्ज
SDM ने कहा कि मैंने अपने सोशल मीडिया पर बीती 6 दिसंबर को एक वीडियो भी शेयर की है- जिसमें एक्टिविस्ट मेरा पीछा करते और मेरी मूवमेंट को रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब SDM ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए ASP कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि SDM की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।