सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक गोलीकांड हुआ है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में स्क्रैप डीलर बिजनेसमैन पर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस गोलीकांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
बिजनैसमेन पर चली गोलियां
इस घटना के वक्त गाड़ी में बिजनेसमैन और उसका ड्राइवर मौजूद था। नकाबपोश बीच रास्ते में बिजनेसमैन के आने का पहले से इंतजार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता
नकाबपोश ने लगाकर बैठा था घात
मिली जानकारी के अनुसार, स्क्रैप डीलर बिजनेसमैन राम किशन अपने काम से खेड़ा से राजपुरा की ओर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर HP55D0005 में जा रहा था। इसी बीच खेड़ा के पास एक नकाबपोश ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन राम किशन ने गाड़ी नहीं रोकी।
किए ताबड़तोड़ राउंड फायर
इसी दौरान नकाबपोश ने उस पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ राउंड फायर कर दिए। मगर राम किशन ने फिर भी गाड़ी नहीं रोकी और उसने मौके से गाड़ी को भगा दिया। वही, शातिर झाड़ियों के पास के खेतों से भागकर दूर कहीं फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मोमबत्ती के घर पर चलेगा बुलडोजर! नगर निगम ने क्यों की पैमाइश; जानें डिटेल
एक साथ चलाई पांच गोलियां
गनीमत रही कि गाड़ी के बुलेट प्रूफ होने के कारण राम किशन को एक भी गोली नहीं लगी। शातिर ने जो गोलियां चलाई थी वो पांचों की पांचों गोलियां गाड़ी की बांई खिड़की पर लगी।
कबाड़ का काम करता है राम किशन
उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया कि ये सारा घटनाक्रम स्क्रैप के लेनदेन के मामले में हुआ है। राम किशन पिछले काफी लंबे समय से दून विधानसभा के बद्दी बरोटीवाला में कबाड़ का काम करता है। राम किशन ने बताया कि उसे पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला
हर पहलू की हो रही गहनता से जांच
मामले की पुष्टि करते हुए SP बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए किसी भी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया। वो पैदल आया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।