#अपराध

September 24, 2024

हिमाचल: ट्रैक्टर के नीचे आया 17 साल का स्कूटी सवार, देखें Video

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार, जल्दबाजी और लापरवाही से होते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। इस हादसे में एक स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई है। यह किशोर भी जल्दबाजी में था और ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा। मृतक किशोर मात्र 17 साल का था।

ऊना के संतोषगढ़ में हुआ हादसा

दरअसल ऊना जिला के संतोषगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक स्कूटी सवार ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। यह भी पढ़ें : राहुल-सोनिया के बाद प्रियंका गांधी ने हिमाचल को कहा बाय, 9 दिन शिमला में ठहरी थीं इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम भी लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोगों को शांत किया और जाम को खुलवाया।  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @news4himachal

ओवरटेक करने के प्रयास में गंवाई जान

इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर सवार युवक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच सामने से आ रहे टैंकर को देख कर स्कूटी सवार हड़बड़ा गया और स्कूटी से गिर गया और जिस ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था उसी के पिछले टायर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर के टायर के नीचे स्कूटी सवार का सिर आया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला ने खा लिया था ज*हर, आठ दिन बाद छोड़ गई दुनिया 17 साल के किशोर की दर्दनाक मौत मृतक किशोर की पहचान 17 वर्षीय अनिकेत पुत्र सतीश कुमार निवासी बैंसपुर तहसील नंगल जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख