#अपराध

December 12, 2024

हिमाचल पुलिस शाबाश- चंद घंटों में मां को लौटाई स्कूल से किडनैप हुई बच्ची

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्कूल से किडनैप हुई बच्ची को पुलिस टीम ने खोज लिया है। कुल्लू पुलिस टीम ने चंद घंटों में ही बच्ची को ढूंढ कर उसकी मां को सौंप दिया है। बच्ची को सही-सलामत देख कर मां की आंखों से खुशी के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

चंद घंटों में खोजी बच्ची

बच्ची के मिलने के बाद स्कूल स्टाफ और मां ने राहत की सांस ली है। बच्ची की मां और स्कूल स्टाफ ने पुलिस टीम का खूब आभार प्रकट किया है। ह भी पढ़ेंहिमाचल : लाखों की चरस के साथ पकड़ा गया युवक, बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि कुल्लू जिले की प्राथमिक पाठशाला शालंग के परिसर से एक व्यक्ति दिन-दिहाड़े बच्ची को उठाकर ले गया था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया और लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। स्कूल स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश कि, लेकिन व्यक्ति मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत केंद्रीय मुख्य अध्यापिका मंगली देवी ने महिला पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।

स्कूल में खेल रही थी बच्ची

अध्यापिका ने बताया कि दोपहर बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान हेल्मेट पहने हुए एक व्यक्ति स्कूल में आया और वहां से बच्ची को उठाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल स्टाफ द्वारा अपने स्तर पर बच्ची को तलाशा गया, लेकिन व्यक्ति का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। ह भी पढ़ें : हिमाचल : आंगन में बर्फ पर फिसली महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

तलाश में भटक रही मां

उधर, जब यह बात बच्ची की मां को पता चली तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मां अपनी बच्ची की तलाश में दर-दर भटकती रही। मां ने शिक्षकों और स्थानीय लोगों की मदद से अपने स्तर पर हर संभव जगह पर बच्ची को ढूंढा। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

पिता ने किया बेटी को किडनैप

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम प्राथमिकता से छानबीन में जुट गई। शुरुआती जांच में पाया गया कि बच्ची के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं। बच्ची अपनी मां के साथ रहती है। बच्ची को उसका पिता स्कूल से बाइक पर लेकर कहीं फरार हुआ है। पारिवारिक लड़ाई-झगड़े के चलते व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। ह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में मिलने लगी दालें, नहीं पहुंची तेल की सप्लाई पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए चंद घंटों में ही बच्ची को खोज निकाला। मामले की पुष्टि SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने करते हुए बताया कि बच्ची मां को सौंप दी गई है। पुलिस टीम द्वारा बच्ची के माता-पिता को थाने में बुलाया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख