#अपराध

October 3, 2024

हिमाचल : ग्राहकों के करोड़ों डकार छुट्टी पर निकला बैंक कर्मी, जांच में जुटी पुलिस

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित बनीखेत की SBI शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा ऋण खातों में करोड़ों रुपए के गड़बड़झाले की शिकायत डलहौजी पुलिस थाने में दी गई है। शिकायत में चार करोड़ रुपए का घोटाला करने की बात कही गई है।

ग्राहकों में मचा हड़कंप

अधिकारी पर गड़बड़झाले के आरोप लगने के बाद ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि बैंक कर्मचारी ने अपने निजी और रिश्तेदारों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया है। आज पुलिस टीम बैंक शाखा में जाकर मामले की छानबीन करेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों को बेहोश हालत में मिला शख्स, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम हालांकि, खबर के सामने आने के बाद से स्थानीय बैंक प्रबंधन इस गंभीर मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहा है। बैंक प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच के लिए RM बनीखेत पहुंच रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि RM के दौरे के बाद ही इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

ग्राहकों के फूले हाथ-पांव

वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद से ग्राहकों के हाथ-पांव फूल गए हैं और वे बैंक प्रबंधन से इस मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गड़बड़झाले का शिकार हुए ग्राहक दिनभर बैंक परिसर में डेरा डाले रहे। उनका कहना है कि उन्हें अपने पैसों की सुरक्षा की चिंता है और वे जल्दी से जल्दी इस मामले का समाधान चाहते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुरी तरह से सड़ चुका था शरीर, गन्ने के खेत में पड़ा मिला

बैंक कर्मचारी छुट्टी पर

वहीं, संबंधित बैंक कर्मचारी ने इस पूरे विवाद के बीच छुट्टी पर जाने का निर्णय लिया है, जिससे ग्राहकों की आशंकाएं और बढ़ गई हैं। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि वे हर संभव मदद करेंगे और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।

क्या कहता है बैंक प्रबंधन

ग्राहकों की भावनाओं को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने कहा है कि वे गड़बड़झाले को सुलझाने और पैसे लौटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। लेकिन ग्राहकों की आशंका तब तक बनी रहेगी जब तक कि मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और सच सामने नहीं आता। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं खुला घर का दरवाजा- अंदर देखा तो लटक रहे थे महिला और पुरुष मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह ने बताया कि बैंक में करीब चार करोड़ रुपए का घोटाला होने की शिकायत थाने में पहुंची है। कल 2 अक्टूबर की छुट्टी थी- ऐसे में आज पुलिस टीम द्वारा बैंक जाकर मामले की जांच की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख