ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति पिछले करीब 25 साल से पुराना बस स्टेंड ऊना के ऊना के पास ढाबे पर खाना बनाने का काम करता था। इस घटना मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
व्यक्ति ने की आत्महत्या
शरुआती जांच में पाया गया है कि व्यक्ति शराब पीने का आदि था। कुछ दिन पहले भी व्यक्ति जिंदगी से तंग आने और मर जाने की बात बोल रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस वाह! सट्टेबाज हुए नौ दो ग्यारह, बेकसूर दुकानदार की कर दी धुनाई
किराए के कमरे में रहता था
मिली जानकारी के अनुसार, 46 वर्षीय कमल शर्मा सब्जी मंडी ऊना के पास किराए के कमरे में रहता था और पुराना बस स्टेंड पर ढाबे पर काम करता था। देर रात कमल के साथी ने उसे कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा। इसके बाद उसने तुरंत ढाबा मालिक को सूचना दी।
फंदे से लटका मिला व्यक्ति
उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पुहंचे ढाबा मालिक ने पाया कि कमल कमरे क छत में लगे पंखे के साथ फंदे पर लटका हुआ था। इतनी देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने फंदे से कमल को नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया।
यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण
25 साल से कर रहा था ढाबे पर काम
साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। बताया जा रहा है कि कमल उर्फ पम्मी मूल रूप से देहरादून का रहने वाला था। मगर पिछले करीब 25 साल से कमल पुराना बस स्टेंड ऊना के पास ढाबे पर खाना बनाने का काम कर रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि कमल नशे का काफी आदि था। कुछ दिन पहले भी मरने की बात कर रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के ‘शराबी’ भरेंगे सुक्खू सरकार का खजाना, शराब पर लगेगा ‘पीके’ सेस
क्यों किया कमल से सुसाइड?
कमल के परिजनों ने भी अभी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम इस बात का खुलासा करने की कोशिश कर रही है कि आखिर कमल किस बात को लेकर जिंदगी से परेशान था- जो उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठा लिया।